कृषि मंत्री पटेल ने हरदा मंडी में विकास कार्यों का लोकार्पण किया
हरदा/कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार शाम को कृषि उपज मंडी में भी आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम में यहां के उन्नत किसानों व्यापारियों हम्मालों व तुलावटियों का सम्मान किया। हरदा की कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला पंचायत की कृषि समिति के अध्यक्ष ललित पटेल, महेश्वर के पूर्व विधायक राजकुमार मेव मंडी सचिव संजय श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मंडी बोर्ड से उन्होंने पिछले दिनों हरदा जिले में कुल 57 सड़कें स्वीकृत की हैं। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमें सड़क निर्माण, किसानों के लिए कैंटीन निर्माण, किसानों के लिए ऑडिटोरियम, किसानों के लिए विश्राम गृह, किसान गैलरी और सड़कों के दोनों और लाइटिंग जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं ।