शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थी के जीवन में जरूरी हैं/कृषि मंत्री पटेल
खिरकिया /कृषि मंत्री कमल पटेल ने कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं को वितरित की 1 लाख रूपए की खेल सामग्री, खिरकिया को सरकारी कॉलेज की स्वीकृति दिलाने पर कक्षा 12वीं की छात्राओं ने किया कृषि मंत्री कमल पटेल का अभिनन्दन
खिरकिया। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थी के जीवन में जरूरी है जिससे कि उनका शारीरिक विकास होता है एवं नई ऊर्जा का संचार होता है खेल क्षेत्र में हमारे देश की छात्राएं अन्य देशों में जाकर भारत का नाम रोशन कर रही है यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक कमल पटेल के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं छात्राओं को खेल सामग्री वितरित करते हुए कही गई माननीय मंत्री के द्वारा छात्राओं को ₹100000 की राशि की खेल सामग्री वितरित की गई जिसे की छात्राएं प्रतिदिन स्कूल में अलग-अलग खेलों के माध्यम से अभ्यास कर सकेंगी मंत्री कमल पटेल के द्वारा कहा गया की छात्राओं को अब उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए नगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपनी भांजीओ के लिए नगर में महाविद्यालय स्वीकृत कर दिया गया है जो कि अगले सत्र से शुरू किया जाएगा उनके द्वारा कहा गया कि सीएम राइस स्कूल भी नगर के एक बहुत बड़ी सौगात है जिससे कि आने वाले समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसके तहत अब एमबीबीएस एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी माध्यम से भी की जाएगी जिसकी शुरुआत प्रदेश में हो चुकी है कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्वीकृत होने पर हायर सेकेंडरी की छात्राओं के द्वारा कृषि मंत्री पटेल का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया एवं मामा शिवराज सिंह जी चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया मंत्री जी के द्वारा छात्राओं से संवाद किया गया जिसमें उन्हें क्या-क्या सुविधाएं और चाहिए स्कूल में उसके बारे में बात की गई कार्यक्रम में विगत दिनों नगर के वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप रिछारिया टी के राय जीपी नीलकंड प्रमोशन होकर व्याख्याता बने हैं उनका कृषि मंत्री के द्वारा सम्मान किया गया इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर खनूजा नगर परिषद उपाध्यक्ष विजेंद्र गौर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम चंद गुप्ता स्कूल में विधायक प्रतिनिधि श्रीमती हर्षिता विनय सिंह राजपूत शिक्षक रामविलास खंडेल उमेश सिटोके अशोक देवराले गोपाल सिरसाम अंकित अवस्थी देवेश शुक्ला खेल अधिकारी संदीप जाट एवं स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी।