खिरकिया में शासकीय कालेज खुलने से जनता में हर्ष
कृषि मंत्री पटेल का आभार व्यक्त
( ब्यूरो भगवान दास सेन)
हरदा /खिरकिया/ नगर में शासकीय कालेज खुलने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब है कि माननीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल बहुत दिनों से खिरकिया नगर में शासकीय कालेज खुलवाने हेतु प्रयासरत थे।
उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय भी विधायक रहते हुए शासकीय कालेज खिरकिया में खोलने हेतु भरकस प्रयास किए थे।
कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयास से वर्तमान केबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खिरकिया में शासकीय कालेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। केबिनेट में पास होने के बाद अब खिरकिया को उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु शासकीय कालेज की सौगात मिल गई।
इससे पूर्व खिरकिया में शासकीय कालेज नहीं होने से छात्र _छात्राओं को 30 _40 किलोमीटर दूर अध्ययन करने जाना होता था।दूरी ज्यादा होने के कारण क्षेत्र की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु कालेज नहीं जा पाती थी ,मजबूरी में उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ता था।
कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से खिरकिया को शासकीय कालेज की सौगात मिली जिससे क्षेत्र के युवा वर्ग,विद्यार्थियों एवं जनता में खुशी की लहर है।
इस हेतु पूरे क्षेत्र की जनता ने कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया है।
1. सरकारी कालेज खुलने से हमारे क्षेत्र के बच्चों को बहुत फायदा होगा,अब हम भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
*इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा* *नगर परिषद अध्यक्ष खिरकिया*
2.शासकीय कालेज की मांग बहुत दिनों से थी।अब शासकीय कालेज खुलने से पूरे क्षेत्र को फायदा होगा।
*हर्षिता विनय राजपूत विधायक प्रतिनिधि*
3.शासकीय कालेज खुलने से अब माध्यम एवं गरीब परिवार के छात्र_छात्राएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएगी।
*ज्योति नागवंशी, समीक्षा राजपूत, पूजा गौर*