हरदा। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम कुकरावत के रहने वाले सतीश गुर्जर ने उनकी टीम के साथ मिलकर हरदा जिले में एक अनोखी कलाकृति बनाई है जो किसी साधन या रंग से नहीं अपितु अग्नि प्रज्वलित करके बनाई है।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में और भारतीय शहीदों शहीद वीरों के समर्पण को याद करने हेतु सतीश गुर्जर ने उनकी टीम के साथ मिलकर 5000 स्क्वायर फीट में भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का सजीव चित्रण कर दिया साथ में आजादी के 75 पर महोत्सव के समापन हेतु मेरी माटी मेरा देश और वीरों का वंदन का मैसेज लोगों तक पहुंचाया।
इस कलाकृति को बनाने में एक दिन का समय लगा है एवं इसे इन कलाकारों सतीश गुर्जर, मयंक शर्मा, मोहित गौर, सत्यम राजपूत, गोविंद पाटिल, एकांश गुर्जर, रोहित पटेल, नमन बंसल, हर्ष कुशवाह, यज्ञिनी गुर्जर, प्रीति शिकारी, संजना पाठक, ज्योति रायखेरे, रेचल, मीनाक्षी, शीतल राजपूत ने मिलकर तैयार किया है।