कमलनाथ के गढ़ में कृषि मंत्री पटेल की हुंकार
छिंदवाड़ा में कमलनाथ को अनाथ करेंगे
हरदा/पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)/ भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासी राजनीति का पारा शुक्रवार के दिन चढ़ा हुआ रहा। एक ओर जहा कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला। तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जवाबी हमला किया। इस बीच कमलनाथ के छिंदवाड़ा जिसे कमलनाथ का गढ़ माना जाता है ।वहा पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पांढुर्णा से कमलनाथ के गढ़ में हुंकार भरी।
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा को इस बार कमलनाथ के साथ उनके खानदान को अनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का जो संकल्प है वह छिंदवाड़ा से शुरू होगा। छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभाओं पर इस बार कमल खिलेगा और 2024 में छिंदवाड़ा लोकसभा भी बीजेपी जीतेगी।