कृषि मंत्री पटेल ने मंडी में किसानों के लिए खोला खजाना /पालीवाल
फोटो
खिरकिया -कृषि उपज मंडी में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भाजपा नेता ललित पालीवाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया उसके बाद कृषि उपज मंडी के मानो दिन फिर गए हो
कृषि उपज मंडी में विकास कार्य करवाने ले लिए ललित पालीवाल जान से जुटे रहे और कृषि मंत्री पटेल ने भी पालीवाल के द्वारा की गईं हर मांग को त्वरित पूरा करने के लिए अपने खजाने को खोल दिया।
मंडी में किए गए काम
कृषि उपज मंडी खिरकिया में सबसे पहले दशकों से चली आ रही सूपड़ा प्रथा को बंद करवाया जिससे किसानों का सम्मान बढ़ा व हम्माल व किसानों के बीच का होने वाला वाद विवाद खत्म हुआ
खिरकिया मंडी प्रांगण में डामरीकरण करवाया जिससे प्रांगण में उड़ने वाली धूल से निजात मिली वहीँ निचे ढेर लगाने पर भी व्यापारियों के खरीदे अनाज में मिट्टी कंकड़ नहीं मिलेंगे।
इसी के साथ किसान प्रतीक्षालय व आराम गृह में सोफासेट व पलंग की व्यबस्था की गईं जिससे मंडी में आने वाले किसान आराम कर सके
इसी के साथ कृषि उपज मंडी में कई वर्षो से बंद पड़े तौल कांटे को रिपेयर करके चालू करवाया गया जिससे बड़े वाहन भी मंडी प्रांगण में ही तुलाई करवाने लगे।
वहीँ मंडी में हम्मलो व व्यापारियों के बीच होने वाले विवाद को भी विधायक प्रतिनिधि ललित पालीवाल द्वारा माध्यस्तता करते हुए हर बार हल किया गया।
विधायक प्रतिनिधि ललित पालीवाल की मांग पर मंडी में फायरब्रिगेड की स्वीकृति भी कृषि मंत्री द्वारा दे दी गईं हैं जिससे मंडी ही नहीं अपितु आस पास के गाँवो व खेतोँ में होने वाली आगजनी में भी काम आएगी फायर ब्रिगेड।
मंडी निधि से कृषि मंत्री पटेल द्वारा कई सड़के स्वीकृत कई गईं जिसमे