ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

मनुष्य जन्म को सार्थक करने के लिए इंद्रियों का निग्रह करना आवश्यक है – स्वाध्यायी निर्मल कोठारी।

मनुष्य जन्म को सार्थक करने के लिए इंद्रियों का निग्रह करना आवश्यक है – स्वाध्यायी निर्मल कोठारी।

खिरकिया:- ब्यावर (राजस्थान ) से पधारे वरिष्ठ स्वाध्यायी निर्मल कोठारी ने समता भवन खिरकिया में पर्यूषण पर्व के सातवें दिवस के अवसर पर कहा कि- पूर्व भव की अनंता- अनंत पुण्यवाणी से हमें यह मनुष्य भव मिला है। इस मनुष्य भव में हमें पाँचो इंद्रियां मिली हैं। यह इंद्रियां हमें विरासत में नहीं मिली बल्कि इन पाँचो इंद्रियों को हमने अपने पुण्य से पाया है। इसलिए हमें इन इंद्रियों की दुर्लभता को समझना है। इंद्रियों की अमूल्यता को जानकर उन्हें वस में रखने का प्रयास करना चाहिए। यदि वाणी का दुरुपयोग किया तो अगले भव में हमें एकेंद्रिय में भी जाना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि – तपस्या इंद्रियों के निग्रह करने के लिए की जाती है। मन के प्रतिकूलता को सहन करना ही निग्रह है। जहां अनुकूलता होती है वहां कर्म बंधन की संभावना ज्यादा रहती है और जहां प्रतिकूलता होती है वहां कर्मों की निजरा की संभावना रहती है। मनुष्य जन्म को सार्थक करने के लिए इंद्रियों का निग्रह करना आवश्यक है। इंद्रियां पांच प्रकार की होती है। इंद्रियों के में 5 विषय और 240 विकार है । सबसे अधिक कर्म बंध चक्षु इंद्रीय से होता है। आगमों में इंद्रिय निग्रह का आदर्श उदाहरण स्थूलिभद्र मुनि का मिलता है । पाँचो इंद्रियों का प्रमुख मन है। मन में आने वाले विचारों को संयमित कर वहां से मन को हटाना अपने ही हाथ में है। स्वयं का अनुशासन स्वयं करें।इस अवसर पर श्रावक-श्राविकाऐ और श्रृद्धाशील उपासक उपस्थित थे। कई श्रावक श्राविकाए प्रतिदिन रात्रि संवर कर कर्म निर्जरा में सहभागी बन रहे है। पयुर्षण के रंग ज्ञान ध्यान के संग आदि प्रतियोगिता में श्रावक श्राविकाए एवं बच्चे में उत्साह से लाभ ले रहे है प्रतिदिन प्रतिभागियों को पारितोषिक उदारमना गुरुभक्तो द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
पूर्व में रियल रामेश रत्नम प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमे खिरकिया समता संस्कार पाठशाला के 4 बच्चों ने रतलाम में अपना प्रजेंटेशन दिया था।मध्यप्रदेश के सैकड़ों बच्चो में 14 बर्ष से ऊपर उम्र के बच्चो में खिरकिया के आगम रांका का चयन हुआ।अब देश के विभिन्न अंचलों के बच्चो के साथ नीमच में प्रतियोगिता का अगला राउंड होगा।आज समता भवन में प्रवचन पश्चात बालक आगम का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर श्रावक श्रविकाएं गुरुभक्त उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.