ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

राशन का संकट सहकारी समितियों के 300 कर्मचारी हड़ताल पर गए 52 समितियों की दुकानों पर ताला

राशन का संकट सहकारी समितियों के 300 कर्मचारी हड़ताल पर गए 52 समितियों की दुकानों पर ताला

*राशन का संकट सहकारी समितियों के 300 कर्मचारी हड़ताल पर गए 52 समिति की दुकानों पर ताला*

पल-पल की खबरों के लिए हम से जुड़े हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें

 

सुबह से राशन लेने पहुंचे
हितग्राही घंटों इंतजार के बाद भी नहीं खोली दुकाने

हरदा/ खिरकिया /मध्य प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति फैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पिछले 16 अगस्त से राज्य स्तरीय कलम बंद हड़ताल चल रही है जिसके तहत स्थानी साईं मंदिर परिसर मैं खिरकिया और सिराली सहकारिता कर्मचारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश तिवारी प्रदेश महासचिव सुभाष पवार यतेंद्र खले अशोक बचानीया अशोक गौर विनय राजपूत लालू बघेल जयप्रकाश पंचोली अनिल गौर अमित वर्मा केवल बघेल नवीन सोलंकी उदय तोमर अरुण प्रजापति संतोष तिवारी सहित बड़ी संख्या में सहकारिता कर्मचारी मौजूद थे इस हड़ताल से घंटों इंतजार के बाद भी नहीं खुली दुकान है
सेवा सहकारी समितियों के 300 कर्मचारी 1 सप्ताह से अनिश्चितकाल पर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे 52 समितियों से जुड़े सभी 300 राशन दुकान है 1 सप्ताह से नहीं खुली है सुबह राशन लेने पहुंचे हितग्राही घंटों इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी दुकान खोलने नहीं आया खास बात यह है कि हड़ताल की जानकारी दुकान के बाहर चस्पा नहीं की है इस हड़ताल से खाद वितरण ऋण माफी कार्य सहित गरीबों के सामने राशन का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि प्रशासन ने राशन बांटने की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि हमारी मुख्य मांग सभी समिति कर्मचारियों का करेड़र निर्माण कर सभी का वेतन मान का लाभ दिया जाए नंबर (2) शासकीय उचित मूल्य दुकान का खाद्य कमिशन ₹300 किया जाए उन्होंने बताया कि
कर्मचारियों का कहना है कि बीते 10 सालों से उन्होंने कई बार ज्ञापन दिए हड़ताल की आंदोलन आवेदन दिए लेकिन हर बार आश्वासन हीं मिला जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक तालाबंदी रहेगी हड़ताल पर जाने से पहले ही कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया है
हमारी मांगे नहीं मानी गई हरदा से भोपाल स्तर तक आंदोलन करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.