घर-घर जाकर कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए दिए निमंत्रण
खिरकिया।कमल सांस्कृतिक मंच के बैनर तले आयोजित होने वाली विशाल कावड़ यात्रा जिसमें तकरीबन 10 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे इसका व्यापक प्रचार प्रसार विधायक प्रतिनिधि रविंद्र दुआ और पार्षद नेहा दुआ द्वारा किया जा रहा है । रविवार को वार्ड क्रमांक 4 में वार्ड वासियों से मिलकर दुआ दंपति ने यात्रा में शामिल होने के लिए वार्ड वासियों से अपील की । विधायक प्रतिनिधि रविंद्र दुआ ने बताया कि खिरकिया शहर के सबसे पौराणिक महत्व वाले गोमुख धाम से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जिसकी अगुवाई क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल करेंगे । यात्रा गोमुख धाम से होती हुई नगर के मुख्य मार्ग से गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा की ओर रवाना होगी । यात्रा की तैयारी गुप्तेश्वर मंदिर परिसर से लेकर गोमुख धाम क्षेत्र में व्यापक स्तर पर की जा रही है । बीते दो दिनों में शहर को रंगीन स्वागत द्वारा से सजाया जा रहा है । यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह विस्तृत स्तर पर तैयारियां की जा रही है । यात्रा में शामिल होने के लिए विशेष कर महिलाओं को आमंत्रण पीले चावल के रूप में दिया जा रहा है । सोमवार को बड़ी संख्या में कावड़िए गोमुख धाम क्षेत्र से जल लेकर ढोल धमाकों के साथ चारूवा स्थित गुप्तेश्वर मंदिर का रुख करेंगे और विराजमान भोलेनाथ भगवान का जलाभिषेक करेंगे ।