शहर के मंदिर चोरों के निशाने पर
देर रात मंदिर के पास खड़े संदिग्ध युवक,पुलिस का वाहन, कई सवाल
खिरकिया । शहर के मंदिर चोरों के निशाने पर है बीते करीब एक माह के दौरान चोरों द्वारा शहर के अलग-अलग मंदिरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है । अधिकांश मामलों में पुलिस चोरों तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है । शहर के दाना बाबा मंदिर पर बीते दिनों चोरों द्वारा दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया गया । मुख्य मार्ग पर स्थित सिंध वाले बाबा पर भी चोरी की वारदात को बीती रातों में अंजाम दिया गया । इसके साथ ही बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात अन्नपूर्णा मंदिर पर चोरी की वारदात समेत अन्य मंदिरों पर चोरी की वारदात बीते रातों में हुई है पुलिस अधिकांश मामलों में आज तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है ।
सोशल मीडिया पर बीते दिनों चोरी की वारदात के संबंधित एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है मुख्य मार्ग पर स्थित सिध वाले बाबा पर रात करीब 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे के बीच में कुछ बाइक सवार आकर रुकते हैं और संदिग्ध गतिविधियां करते हैं । वीडियो का दिलचस्प घटनाक्रम यह है कि इस दौरान पुलिस का वहां भी मौका पर पहुंचता है और वहां पर उपस्थित संदिग्धों से पूछताछ करता है सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इतनी देर रात मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार लोग क्या कर रहे हैं इस बारे में पुलिस वाहन में सवार अधिकारी ज्यादा पूछताछ नहीं करते हैं और उन्हें मौके पर ही छोड़ कर रवाना हो जाते हैं पुलिस की यह कार्य शैली कई प्रकार के सवालिया निशान खड़े कर रही है ।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों मंदिरों में हुई सिलसिलेवार चोरी के मामले में कई मूर्तियां गायब हुई यह मूर्तियां कहां गई आज तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है एक और वीडियो में चोरी में पकड़ा गया एक नाबालिक आरोपी खुलेआम चोरी के मूर्ति एक भंगार वाले को बेचने की बात कबूल कर रहा है हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में पूरी तरीके से इनकार कर दिया गया है । बीते सालों में भंगार खरीदने वालों का व्यापार शहरी क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है । इन भंगार की दुकानों पर आए दिनों चोरी का माल खरीदा और बेचा जाता है । किराए की दुकानों में भंगार का काम करने वाले इन कारनामों के बीच लाखों रुपए कमा रहे हैं । कुल मिलकर पुलिस की लाचार कार्य शैली के बीच लगातार चोरी की वारदातें शहर में जा रही है ।
ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया
एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल...
दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा
इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण
भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया
जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव
5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला