ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

दर्जनों की संख्या में कट्टर कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल कमलमय हुआ ग्राम कालियाखेड़ी

दर्जनों की संख्या में कट्टर कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल कमलमय हुआ ग्राम कालियाखेड़ी

 

 

हरदा/ विधानसभा क्षेत्र के खिरकिया विकासखंड का ग्राम काल्याखेड़ी जिसकी आबादी लगभग 500 से 600 है आज कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के समक्ष पूरा गांव कमलमय अब पूरे गांव में कोई कांग्रेसी नहीं बचा आज बात जब की है कृषि मंत्री श्री कमल पटेल राखी मिलन समारोह में ग्राम काल्याखेडी पहुंचे तो वहां पूरा गांव मंत्री श्री पटेल के लिए पावड़ा पलक बिच्छाकर ग्राम वासियों ने मंत्री पटेल का जोरदार स्वागत किया वही ग्राम वासियों ने मंत्री श्री पटेल का लड्डुओं से तुलादान किया और सभी ग्राम वासियों ने एक आवाज के साथ हरदा में कमल खिलाने का आवाहन किया ग्राम वासियों की प्रशंसा अपने लाडले मंत्री श्री पटेल के सामने देखने को मिली।
दर्जनों कांग्रेसी जो 50 वर्ष से कट्टर कांग्रेसी थे वो आज मंत्री श्री पटेल के समक्ष भाजपा में शामिल हुए सभी को मंत्री पटेल ने फूल माला एवं दुपट्टा पहनकर और मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नाम बेनी सिंह ठाकुर बनवारी बिश्नोई गिरवर ठाकुर विशाल सिंह ठाकुर श्याम सिंह ठाकुर रामू सिंह ठाकुर राजू बिश्नोई और भी दो से तीन दर्जन कांग्रेसियों ने भाजपा ज्वाइन की।

*जब मंत्री भाई की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी तो बहनों की खुशी ना समाई*

*वही मंत्री भाई ने उपहार में बहनों को साड़ियां भेंट की*

*शिवराज भैया और कमल भैया सगे भाई से भी ज्यादा है*
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काल्याखेडी राखी मिलन समारोह में पहुंचे तो सभी ग्रामवासीय एवं ग्राम की सभी माता बहने मंत्री भाई की अगवानी में उत्साह के साथ बैठे नजर आए
बात उसे समय की है जब मंत्री भाई की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी तो बहनों की खुशी ना समाई वही मंत्री भाई ने उपहार स्वरूप सभी बहनों को साड़ियां भेंट की।

माता और बहनों ने कहा कि शिवराज भैया और कमल भैया सगे भाई से भी ज्यादा है क्योंकि आज हमें हर महीने₹1000 सीधे खाते में डालते हैं जो अब बड़ा कर 1250 कर दिए हैं बढ़कर ₹3000 तक भी बहनों के खातों में डाले जाएंगे क्योंकि बहाने अपने मायके में साल में दो या तीन बार जाती है तो एक सगा भाई भी इतना कुछ नहीं कर पता है इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल सगे भाई से भी ज्यादा है जो आज गरीब बहनों को हर महीने सीधे खाते में राशि डालते हैं।
*मंत्री श्री पटेल ने वन उपार्जन समितियो को सामग्री वितरित की*
आज कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र के 6 गांव भागपुरा,निमखेड़ा, झांझरी, बाबर, साक्टया,काल्याखेड़ी के 464 हितग्राहियों लघु वनोपज समिति के तेंदू पत्ता के संग्रहकों को जूते ,चप्पल, साड़ी,पानी की बोतल सामाग्री प्रदान की एवं छाते के लिए 200 रूप खाते में डाले गए।
इस समय मंडल अध्यक्ष संतोष कलाम एवं मंडल प्रभारी ओम प्रकाश चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.