रोजगार सहायक से मारपीट का मामला: सचिव संगठन ने जनपद सीईओ, एसडीएम को सोपा ज्ञापन
खिरकिया /ग्राम रोजगार सहायक, सहायक, सचिव संघ ने एसडीम अशोक कुमार डेहरिया जनपद पंचायत सीईओ प्रवीण कुमार इवने को ज्ञापन सोपा है। जिसमें ग्राम पंचायत सरसुद के रोजगार सहायक राजेश चाकरडे के साथ उसके बड़े भाई और भाभी के साथ गई मारपीट गंभीर चोटे आई है मामले कार्यवाही कराने की मांग रखी है। महेश मालवीय द्वारा दबाव बनाकर अनुचित लाभ लेना चाहता था नहीं देने पर मारपीट की है महेश मालवीय अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है सचिव संघ के अध्यक्ष के हरिहर शर्मा का कहना है कि मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई के नाम से FIR दर्ज की है, जबकि मुख्य पीड़ित रोजगार सहायक है। इसके अलावा पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष द्वारा थाने में की गई झूठी शिकायत पर पीड़ित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
ग्राम रोजगार सहायक, सहायक, सचिव संघ ने मांग की है कि इस मामले के पीड़ित रोजगार सहायक के नाम से आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन कर बस्ता बंद हड़ताल की जाएगी इस दौरान सचिन संघ अध्यक्ष हरिहर शर्मा राजेश खोदरे रामेश्वर दूधहै रामनारायण राजपूत विष्णु पुनसे सत्यनारायण राजपूत सुरेश विश्वरकमा लेखराम पाटिल सलीम खान संतोष धुर्वे सतनारायण राजपूत सुरेश राजपूत जगदीश मीणा रामकृष्ण मालवीय सुरेश विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा सहायक सचिव संघ अध्यक्ष भवानी ठाकुर दिनेश जगताप रामनारायण साद रामजी पाटिल सहित समस्त सहायक सचिव सचिव मौजूद थे