गर्ल्स हाई स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया
खिरकिया /अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गर्ल्स हाई स्कूल में डॉक्टर मैडम श्रीमती अभिलाषा राजपूत के द्वारा छठवीं से आठवीं कक्षा की बच्चियों को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई और स्वच्छता के लिए विशेष रूप से बताया गया, ताकि इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सके । इस आयोजन के दौरान शाला शिक्षिका श्रीमती रचना राय के द्वारा डॉक्टर मैडम श्रीमती अभिलाषा राजपूत का एवं शाखा अध्यक्ष श्रीमती विजया रांका का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन में सहायता के लिए गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमान राम विलास जी खंडेल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त कल्पना हेड़ा के द्वारा किया गया। डॉक्टर मैडम एवं गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य खंडेल को शाखा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नीता अग्रवाल सोना शर्मा माया अग्रवाल ममता वर्मा क्षमा ठाकुर एवं शाला की ओर उमेश सिटोके, निर्मला चौधरी, शीतल बिरला, एवं देवेश शुक्ला आदि शिक्षक शिक्षिका एवं शाखा के सदस्य उपस्थित थे।