ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

हरदा जिला फिर रचने जा रहा है विश्व कीर्तिमान. जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने फोड़ा “नमो”बम 233 ग्राम पंचायत में बनने वाले नमो केंद्रों का कृषि मंत्री ने किया भूमि पूजन

हरदा जिला फिर रचने जा रहा है विश्व कीर्तिमान.

जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने फोड़ा “नमो”बम

233 ग्राम पंचायत में बनने वाले नमो केंद्रों का कृषि मंत्री ने किया भूमि पूजन

 

 

हरदा /भोपाल। विकास का हरदा एक बार फिर विश्व कीर्तिमान गढ़ रहा है। विकास की ललक लिए क्षेत्रीय विधायक मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और किसान नेता कमल पटेल के प्रयासों से हरदा फिर नंबर वन बनने जा रहा है। इसके पहले मंत्री पटेल ने खेलों के क्षेत्र में हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव के माध्यम से खेलों में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर हरदा के बच्चों को प्रशिक्षित करवा कर हरदा का नाम रोशन करें के साथ खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम शुरू कर रखा है। वहीं गेहूं, सोयाबीन के साथ मूंग फसल के उत्पादन में देश में हरदा नंबर वन पर है। हरदा जिला एकमात्र मध्यप्रदेश का जिला है। जो शत प्रतिशत सिंचित जिला बना है लेकिन चुनाव के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने रविवार को चौंकाने वाला काम किया है।*
*कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें जिले भर के पंचायत प्रतिनिधि चाहे हुए किसी भी राजनीतिक दल के हो, वे सभी उपस्थित थे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपना भाषण शुरू करने के बाद मंच से नमो के नाम का एक बम फोड़ दिया। जिसको सुनकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दांतों तले उंगली दवा ली।*
*मंत्री पटेल ने बताया कि हरदा जिला विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। मंडी बोर्ड से मैंने प्रशासकीय स्वीकृति कराकर जिले की सभी 233 ग्राम पंचायत में नमो बहुउद्देशीय केंद्रों की स्थापना के लिए प्रति ग्राम पंचायत को 11 लख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से नमो केंद्र बनेंगे। जिस का आज मैं भूमि पूजन कर रहा हूं। इन नमो केंदो में शादीविवाह ,जन्मोत्सव धार्मिक सत्संग आदि अनेको कार्यक्रम एक ही छत के नीचे होंगे। प्रदेश क्या, देश क्या, विदेश में भी ऐसी छत नहीं है जो गरीबों और सामान्य वर्ग के साथ अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को निशुल्क में मिले और वह अपना कार्यक्रम कर सके। इसके बाद मंत्री पटेल ने कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ बनाने का जो संकल्प है। उस की दिशा में मेरा यह प्रयास है।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.