ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

कमल पटेल और आर के दोगने के बिच होगा मुकाबला ग्राम चारूवा गुप्तेश्वर मंदिर में अभिषेक कर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे कमल पटेल

कमल पटेल और आर के दोगने के बिच होगा मुकाबला

 

ग्राम चारूवा गुप्तेश्वर मंदिर में अभिषेक कर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे कमल पटेल

 

हरदा। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथी यह स्पष्ट हो गया है कि हरदा विधानसभा क्षेत्र में फिर उन्हीं पुराने

चेहरों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। हरदा विधानसभा से भाजपा पहले ही अपनी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वही आज जारी हुई सूची में कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को उम्मीदवार बनाया है। जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा अपने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभिजीत शाह पर ही एक बार और दाव लगाया है। उल्लेखनीय की टिमरनी से भाजपा द्वारा अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। यहां वर्तमान में भाजपा के संजय शाह विधायक हैं। लेकिन भाजपा द्वारा फिलहाल उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है अगर भाजपा इस बार भी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो फिर चाचा भतीजा के बीच मुकाबला होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी  अभिजीत शाह

 बीच मुकाबला होगा।

 

और भाजपा के विधायक संजय शाह सगे चाचा

भतीजा हैं।

 

हरदा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों से तीन-तीन प्रमुख दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे थे। भाजपा से जहां भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन तथा वर्तमान कृषि मंत्री कमल पटेल को प्रमुख दावेदार माना जा रहा था तो वही कांग्रेस से पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार एवं युवा नेत्री अवनी बंसल को दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। परंतु दोनों ही दलों ने किसी नए चेहरे की जगह अपने पुराने चेहरों पर ही इस बार भी दाव लगाया है। ऐसी स्थिति में दोनों ही दलों को भीतरघात का खतरा बना रहेगा। लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनावी मुकाबला काफी रोचक होगा।

 

एक दिवसीय प्रवास पर आज क्षेत्र में आएंगे कृषि मंत्री कमल पटेल

 

खिरकिया। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज 16 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर खिरकिया क्षेत्र में आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल सोमवार सुबह 8 बजे ग्राम चारूवा के गुप्तेश्वर मंदिर में अभिषेक पूजन एवं आरती करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे गुप्तेश्वर गौशाला में गौ माता का पूजन करेंगे। मंडल अध्यक्ष श्री कलम ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल चारूवा से सुबह 11.30 बजे डेडगांवमाल पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे ग्राम कानपुरा, दोपहर 2.30 बजे ग्राम टेमलाबाड़ीमाल, दोपहर 3.30 बजे ग्राम टेमलाबाड़ीरैय्यत, शाम 4.30 बज ग्राम प्रतापपुरा, शाम 5.30 बजे गोपालपुरा, शाम 6.30 बजे ग्राम जूनापानी, शाम 7.30 बजे ग्राम जयमलपुरा, रात्रि 8.30 बजे ग्राम खेड़ीमाल पहुंचेंगे। मंडल अध्यक्ष श्री कलम ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ता से गांवों के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.