भाजपा की जीत हरदा, खिरकिया क्षेत्र में विकास की गारंटी होगी कमल पटेल भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल का चुनाव कार्यालय का हरदा, खिरकिया में शुभारंभ बाइक रैली का आयोजन
भाजपा की जीत हरदा, खिरकिया क्षेत्र में विकास की गारंटी होगी कमल पटेल भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल का चुनाव कार्यालय का हरदा, खिरकिया में शुभारंभ बाइक रैली का आयोजन
बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन जनसंघ के समय से बीजेपी का गढ़ रहा खिरकिया पूर्व उपाध्यक्ष सुदीप पटेल
हरदा। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और हरदा विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कमल पटेल ने सोमवार को विधि विधान के साथ डूडी निवास इंदौर रोड हरदा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।सर्वप्रथम कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बताया कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा,खिरकिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत विकास की गारंटी होगी ऐसे में लोग किसी के बहकावे में न आकर भाजपा को ज्यादा ज्यादा वोटो से जीतने का काम करें जिससे हरदा, खिरकिया क्षेत्र में उद्योगस्थापित हो सके आने वाले 17 दिनों तक अपना पूर्ण सहयोग समय समर्थन देते हुए जनता के बीच जाने का आह्वान किया है ताकि भारतीय जनता पार्टी को पुणे प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर सके और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के लिए सहयोग प्रदान की अपील की कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी कमल पटेल, चुनाव के जिला संयोजक गौरीशंकर मुकाती, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा विधानसभा संयोजक देवी सिंह सांखला ,पटेल के परिवार के सदस्य सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।खिरकिया मे छीपाबड़ तालाब से युवा संकल्प बाइक रैली का शुभांरभ हुआ। यह रैली महाराणा चौक थाना चौराहा मेन रोड मंडी गेट रेलवे गेट आनंद नगर बालाजी मंदिर के सामने होते हुए भाजपा कल पहुंचकर समाप्त हुई कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र एवं खिरकिया जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने विधिवत पूजापाठ के साथ खिरकिया मंडल के विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जंग जनसंघ के समय से खिरकिया क्षेत्र भाजपा का गढ़ रहा है इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साले साहब एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपांकर बैनर्जी जबलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विजयसिंह सांवनेर, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, जनपद उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा, नप उपाध्यक्ष विजयंत गौर, हरदा की पूर्व नपा अध्यक्ष दुर्गारानी मौर्य, मंडल महामंत्री लखन मंडराई, पूर्व नपं अध्यक्ष गंगाविशन मुनीम, पूनमचंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्रसिंह खनूजा, राजपूत परिषद के जिला अध्यक्ष शिवनारायण साद, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष शैतानसिंह पवार, संतोष यादव, भाजपा नेता शंकरसिंह खरबडिय़ा, हेमचंद नागड़ा, भरत हेड़ा, सुनील जैन, बाबूलाल जाट, अशोक भंडारी, सुधीर सोनी, विजय सोमानी, पूनम माहेश्वरी, अनिल दरबार, गुलाबचंद सोनी, ललित पालीवाल, गोलू राजपूत, ओमप्रकाश चौहान, राजकुमार कड़वाल, रविन्द्र दुआ, सोनू तिवारी, बबूल पंवार सहित भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में मंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यालय शुभारंभ के दौरान छीपाबड़ के मनोज अमरूते उर्फ लाला ने पुन: भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।