नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष का स्वागत
खिरकिया/ श्री सेन जी महाराज व श्री नारायणी माता के आशिर्वाद से सेन समाज और सामाजिक हितार्थ किये जाने वाले कार्यों के प्रति लगन निष्ठा ओर समर्पण की भावना को देखते हुऐ श्री नारायणी सेना संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनील गहलोत के आदेश ओर कोर कमीटी सहमति से प्रदेशअधयक्ष श्री सुनील वर्मा (सेन) एडवोकेट द्वारा अर्जुन पिता भगवान दास सेन (खिरकिया) को
हरदा जिला अध्यक्ष
पद पर नियुक्त करने का निर्णय किया है श्री नारायणी सेना संगठन ऑप से अपेक्षा करता है कि आप अपनी पूर्ण कार्यक्षमता ओर निस्वार्थ समर्पण की भावना बनाये रखते हुए संगठन और सेन समाज के सामाजिकएकता / आर्थिक/ शैक्षणिक / व्यवसायिक/ राजनेतिक / धार्मिक सांस्कृतिक/ साहित्यीक विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते. रहेगे तथा अपने अनुभव ओर ऊर्जा से समाज के अन्य बंधुओ को भी सत्यनिष्ठा इमानदारी और समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुऐ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगे आप
के उजवल भविष्य की कामना है। अर्जुन सेन का बालाजी मंदिर के पास भाजपा कार्यालय में स्वागत किया कार्यालय प्रभारी अशोक भंडारी शंकर सिंह राजपूत राजकुमार कदवाल संजू यादव विनय राजपूत हनी शर्मा राजू जाट मनोज बिश्नोई राजेश गौर रौनक चौरे पिंटू शर्मा सेन समाज जिला अध्यक्ष पूनम चंद निकुंभ अनिल श्रीवास रामचंद्र सेन प्रीतम सेन रमेश सिंह छीपावड भागीरथ सेन गोलू श्रीवास रामावतार सेन मौजूद थे
[04/11, 7:18 pm] Bhagwan Das: सभी का उत्थान,सभी का कल्याण,यही हमारा प्रयास कमल पटेल
फोटो
हरदा/भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया मझली अबगांवखुर्द, डगावानीमा, जिजगाँवकलां, सोनखेडी, इकडालिया, घोड़ाकुण्ड, गांग्या खेडी, गोगिया, नान्दरा, गोयत, में श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी का उत्थान सभी का कल्याण ही हमारा प्रयास है और आज इसी कारण सेदेश आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है, अयोध्या में प्रभु श्री राम का राम मंदिर बन रहा है, कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी गई है, हर घर नल से जल पहुंच रहा है, गरीबों के पक्के आवास बन रहे हैं, आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख रू तक निशुल्क ईलाज, गरीबों को निशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना योजना में 1250 रू प्रतिमाह यह सब आपने कमल के फूल की बटन दबाई इसीलिए संभव हुआ है।हरदा को जिला बनाने से लेकर, खिरकिया तक नहर पहुंचाने और 100% सिंचित जिला बनाने तक हमारे विकास कार्य जारी हैं यह केवल कमल के फूल की बटन दबाने और प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बनाने से ही संभव हो पाया है हरदा को तहसील से जिला बनाने तक, खिरकिया तक नहर पहुंचाने से लेकर 100% सिंचित जिला बनाने तक, नवोदय विद्यालय चारूवा, शासकीय महाविद्यालय खिरकिया, विधि महाविद्यालय हरदा, आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा, केंद्रीय विद्यालय हरदा खुलवाने से लेकर 2 सीएम राईस 2 पीएम राइस की स्वीकृति कराने तक विकास का क्रम जारी है और सतत जारी रहेगा।आपके एक वोट ने हरदा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आगे भी निभाएगा।
आपका एक वोट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, विकास का साथ दीजिए, भाजपा को वोट दीजिए।
ग्राम मंझली, हरदा में जनसंपर्क कर भाईयों बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शहीद ईलाप सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना (118 गांव) एवं मोरंड गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना (144 गांव) स्वीकृत होने से हमारा हरदा मध्यप्रदेश का पहला 100% सिंचित जिला बन गया है। जनसंपर्क कर का आशीर्वाद प्राप्त किया और आशीर्वाद स्वरूप अपना मत 17 नवंबर को कमल के फूल में देने का आह्वान किया। बड़ी संख्या महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए
ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया
एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल...
दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा
इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण
भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया
जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव
5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला