ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

कांग्रेसी कर रहे हाय सत्ता, हाय सत्ता, कमल पटेल कमलनाथ ने 18 महीने तक वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था कमल पटेल

कांग्रेसी कर रहे हाय सत्ता, हाय सत्ता, कमल पटेल कमलनाथ ने 18 महीने तक वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था कमल पटेल

हरदा / कमल पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 2018 में मध्य प्रदेश की भोली भाली जनता के बीच में जाकर झूठे वचन पत्र लेजाकर सभी वर्गों को गुमराह किया गया कांग्रेस की सरकार बनी तो हम यह कर देंगे हम वह कर देंगे अपने वचन पत्रों में स्व सहायता समूह की बहनों को कहा था की सरकार बनते ही आपका लोन माफ कर दिया जाएगा लेकिन मैं पूछता हूं कि आज तक हुआ क्या, युवाओं को हर महीने 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, पर मैं पूछता हूं क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला क्या युवाओं को गुमराह किया गया, किसानों पर कमलनाथ बोले थे 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा मैं पूछता हूं कि किसानों का कर्ज माफ हुआ क्या किसानों को गुमराह किया गया
पर जैसे ही कमलनाथ सत्ता में आए और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही थी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया संबल योजना बंद कर दी गई, अंतर्दृष्टि के 5 000 हजार बंद कर दिए गए,।
कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना रखा था कमल पटेल

जैसे ही 2018 में झूठ बोलकर गुमराह करके सत्ता में आई कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो 18 महीने तक वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना कर रखा था सभी कांग्रेसियों को काम पर लगा दिया था कि जाओ कमीशन लाओ और प्रदेश को लूट बिना कमीशन के कोई काम नहीं हुए पूरे समय वल्लभ भवन में बैठकर दलालों के साथ मिलकर प्रदेश को लूटते रहे ।
कांग्रेस ने फिर वचन पत्र लेकर आई फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है लेकिन अब जनता आपके गुमराह और बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि जनता ने एक बार धोखा खा लिया है अब आपके बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि जो आप सपने देख रहे हो की सत्ता आए फिर कमीशन और वल्लभ भवन को फिर दलालों का अड्डा बना लेंगे पर अब ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।
कांग्रेसी कर रहे हाय सत्ता, हाय सत्ता, कमल पटेल
कांग्रेसी कर रहे हाय सत्ता, हाय सत्ता , हाय सत्ता, किधर से आए सत्ता ,कैसी आए सत्ता, में लगे है कांग्रेसी , किसी भी प्रकार से सत्ता आए चुनाव आया और फिर कांग्रेसी सक्रिय हो गए हैं और कांग्रेसी चाह रहे हैं झूठ बोल गुमराह करो बहकाओ और सत्ता में आओ पर मैं कांग्रेसियों को कहना चाहता हूं की कांग्रेसियों तुम हाय सत्ता , हाय सत्ता करते रहो पर अब तुम्हारे हाथों में सत्ता आने वाली नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.