खिरकिया बीएमओ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप CHO की सैलरी काटने और टीकाकरण करने का बनाया जा रहा दबाव कलेक्टर से की शिकायत
खिरकिया बीएमओ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप
CHO की सैलरी काटने और टीकाकरण करने का बनाया जा रहा दबाव
कलेक्टर से की शिकायत
हरदा/गुरुवार को जिले के विकासखंड खिरकिया के समस्त सीएचओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीएमओ के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है।
सयुंक्त कलेक्टर केसी परते को सौंपे गए ज्ञापन में
खिरकिया ब्लाक के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी सीएचओ ने कहा कि उन पर बीएमओ के द्वारा टीकाकरण करने के नाम पर दवाब बनाया जा रहा है। वही बीते तीन महीने से अलग-अलग लोगों की सैलरी भी काटी जा रही है। उन्होंने बताया कि ए.एन.एम. विहीन स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएचओ. पर टीकाकरण कार्य करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
वही विगत तीन माह से लगातार सैलरी काटी जा रही हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशानुसार सीएचओ को टीकाकरण कार्य से मुक्त रखा जाने एवं उनके द्वारा सिर्फ संबंधित कार्य एवं मॉनिटरिंग का कार्य लिए जाने के निर्देश है। लेकिन ब्लाक मेडिकल ऑफिस खिरकिया के द्वारा सीएचओ पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सैलरी भी काटी जा रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी राष्ट्रीय कार्यकम होते हैं उनका संचालन एवं आयोजन सीएचओ. द्वारा ही किया जाता है। वही प्रतिमाह स्कूलों में आयोजित होने वाले हैल्थ प्रोग्राम का आयोजन भी सीएचओ ही करते है। जिनकी जीवनम एवं अन्य हैल्थ प्रोग्राम में भी ड्यूटी लगायी जाती हैं तथा जन आरोग्य समिति की बैठक एवं संचालन का कार्य भी सीएचओ द्वारा ही कराया जाता हैं। अतः इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।