युवक का शव क्षत-विक्षत रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला, संदिग्ध हालत में मौत होने की आशंका
खिरकिया / छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिरंगी के पास रेलवे ट्रैक के पास बुधवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत रेलवे ट्रैक के
बीच पड़ा मिला है आशंका जताई जा रही है कि युवक ने बीती रात ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी है। छीपाबड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए खिरकिया भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खिरकिया तहसील के ग्राम मरदानपुर के रहने वाले आनंद पिता रामरतन मीणा उम्र करीब 35 साल का शव बुधवार सुबह भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास खंभा- 649 और 650 के बीच सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था।
जिसकी सूचना ट्रैक पर गश्त कर रहे ट्रैक मैन ने स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो छीपाबड़ थाने भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं खिरकिया अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक की बाइक भिरंगी से कुछ दूरी पर एक ढाबे पर खड़ी मिली है। वही शव नग्नावस्था में मिलने से संदिग्ध हालत में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। छीपाबड़ थाना प्रभारी निकिता विल्सन का मानना है कि जांच के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि डाउन ट्रैक के बीच शव पड़ा मिला है।बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था, जो कि खेती करता था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात मृतक ने अपने बड़े भाई को कोई मैसेज भी किया है। मृतक आंनद मीणा भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा का रिश्तेदार बताया गया