पूर्व मंत्री पटेल पर झूठे आरोप लगाने पर दोनों कांग्रेसी नेता सुरेंद्र जैन आर के दोगने की थाने में शिकायत
पूर्व मंत्री पटेल पर झूठे आरोप लगाने पर दोनों कांग्रेसी नेता सुरेंद्र जैन आर के दोगने की थाने में शिकायत
हरदा /भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक व कृषि मंत्री
कमल पटेल के विरूद्ध लगाए गए झूठे लांछन एवं आरोप के मामले में कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस विधायक आर. के. दोगने के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 499, 500, व 505 (2) व अन्य धाराओं के तहत एफ.आई.आर दर्ज करने थाने में की शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि
एक वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस विधायक आर. के. दोगने द्वारा तथाकथित पर्चे वितरण के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कमल पटेल एवं उनके परिवार व भारतीय जनता पार्टी पर र्दुभावना पूर्वक मनगढंत झूठे आरोप लगाकर कमल पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने का कार्य किया गया है। जो पर्चे वितरित किए गए है, उसमें दो व्यक्तियों के फोटो लगे हुए है जिन्होने पर्चे वितरित किए है उन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके बाद भी कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र जैन एवं कांग्रेस विधायक आर. के. दोगने द्वारा मीडिया के समक्ष जानते समझते हुए षडयंत्र पूर्वक हमारे नेता व पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए आशयपूर्वक यह कहा है कि इस पर्चे का वितरण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमल पटेल व उनके परिवार के लोगो एवं भारतीय जनता पार्टी के लोगो के द्वारा कराया गया है, इन दोनो कांग्रेसी नेता द्वारा बिना किसी प्रमाण के यह आरोप भी लगाया है कि भाजपा नेता व उनके परिवार के लोग जिले में जूआ, शराब, सट्टा, अवैध उद्खनन एवं मादक पदार्थ का कारोबर करते थे जो वर्तमान में बंद हुए है, इस प्रकार पूर्णता असत्य एवं राजनैतिक द्वेषता से प्रेरित यह बयान दिया है इससे भारतीय जनता पार्टी के नेता कमल पटेल, उनके परिवार की एवं भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हुई है। हमे शंका है कि सुरेन्द्र जैन स्वयं के लिए सुरक्षा चाहते है इसलिए हो सकता है ये पर्चे इनके स्वयं के द्वारा या इनके किसी व्यक्ति के द्वारा बटवाए गए है और राजनैतिक सुर्खियां लूटने के लिए कमल पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है, जब आरोपी को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता कमल पटेल एवं भाजपा पर षडयंत्र का आरोप लगाना सरासर गलत है एवं यह भाजपा के नेताओ और भाजपा की छवि धूमिल करने का षडयंत्र नजर आता है, पुलिस द्वारा कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र जैन एवं विधायक आर. के. दोगने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कमल पटेल एवं भाजपा पर झूठे आरोप लगाकर छवि खराब करने की मंशा से दो पार्टी के सामुदाय के मध्य शस्त्रुता घृणा एवं वैमनस्यता की भावना पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर दिए गए इस बयान पर संज्ञान लेते हुए आई.पी.सी. की धारा 499, 500 एवं धारा 505 (2) व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।