भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व मे 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा
हरदा भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ मैं अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजीव नागु को दिया उक्त मांगों का वाचन भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने डिप्टी कलेक्टर के समक्ष किया जो मांगे निम्न लिखित हैं 1. वनभूमि एवं राजस्व भूमि पर 2005 के पूर्व से निवासरत एवं खेती करने वाले जनजाति बंधुओं को पट्टाधारी को कब्जा एवं कब्जाधारियों को पट्टा दिया जाये सहित15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें
कुछ मांगे जिला स्तर की है जिन्हें भी जल्द पूरा करने का आश्वासन डिप्टी कलेक्टर ने दिया ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जिला मंत्री मुकेश निकुम,वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी, जिला अध्यक्ष गणेश मर्सकोले, जिला महामंत्री हीरामन परते, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे एवं सैकड़ो जनजाति महिला पुरुष के साथ बलराम चौक से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सोपा।