कृषि उपज मंडी में गेंहू की बंपर आवक, लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसान
खिरकिया/ कृषि उपज मंडी में सोमवार गेहूं की बंपर आवक हुई है. रविवार के एक दिन की छुट्टी के बाद आज मंडी खुली है, जिसके चलते गेहूं अन्य उपज बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर किसान कृषि उपज मंडी पहुंचे हैं, जिसके चलते यहां पर पूरा मंडी प्रांगण ट्रैक्टर ट्रालियों से खचाखच भरा गया
गेहूं की कटाई के बाद अब गेहूं की आवक शुरू हो गई है. कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की बंपर आवक देखने को मिली है. बड़ी संख्या में किसान गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडी में पहुंच चुके हैं. यहां गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की करीब 1 से 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई हैं. कई किसान देर रात को ही गेहूं लेकर मंडी पहुंच चुके थे. जिसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गेहूं की बंपर आवक कृषि उपज मंडी में हुई है.
रविवार के एक दिन की छुट्टी के बाद आज मंडी खुली है, जिसके चलते गेहूं बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचे हैं. जिसके चलते यहां पर करीब 1 से 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है. कई किसान देर रात ही कृषि उपज मंडी में गेहूं लेकर पहुंच गए थे. कृषि उपज मंडी में गेहूं की नीलामी चल रही है और गेहूं खरीदा जा रहा है लेकिन बंपर आवक के चलते किसानों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. लंबी लाइन के चलते मंडी में पहुंचे किसान परेशान नजर आ रहे