ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

सियॉन-रे स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाल  जन- जागरूकता रैली  

सियॉन-रे स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाल  जन- जागरूकता रैली
 
खिरकिया/ छिपाबाड महाराणा चौक पर सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्केटिंग, साइकिल रैली के माध्यम से जन- जागरूकता अभियान रैली का किया आयोजन स्कूल ने स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली को एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खनूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर सड़क के किनारे की गंदगी की भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई । बाजार में भी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छ एवं साफ-सुथरा वातावरण बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया ।इधर, शहर के थाना चौक तक की सड़क की सफाई की। इस बीच विद्यालय के बैनर के साथ जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को स्वच्छता अभियान कभी ना थमने देने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का नारा भी बुलंद आवाज में लगाया गया । स्कूल के  स्कूल संस्थापक जय सिंह राजपूत ने कहा कि देश का सच्चा सिपाही वही है जो गंदगी को मारता है । उन्होंनें कहा कि समाज का सबसे बड़ा दुश्मन गंदगी ही है । रैली के दौरान ग्रामीणों से सड़कों पर जानवर ना बांधने, कूड़ा-कचड़ा ना फेंकने तथा अपने आस-पड़ोस की सफाई हर दिन करने का अनुरोध भी किया गया ।
 इस दौरान नायब तहसीलदार देवराम जी स्कूल के शिक्षक शिक्षिका छात्राएं आदि लोग उपस्थित थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.