ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर को मिली बड़ी सौगात 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से नए 1134 उपभोक्ताओं को मिलेगा पीने के लिए शुद्ध पेयजल/ नाप अध्यक्ष

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर को मिली बड़ी सौगात 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से नए 1134 उपभोक्ताओं को मिलेगा पीने के लिए शुद्ध पेयजल/ नाप अध्यक्ष

कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर को 2 करोड़ 80 लाख  रुपए की लागत से एक बड़ी सौगात पेयजल की सप्लाई से नए 1134 उपभोक्ताओं को मिलेगा पीने के लिए शुद्ध जल

खिरकिया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी चौक मैं अपने उद्बोधन से की जनता को नगर परिषद के अध्यक्ष इंदरजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने संबोधित करते हुए बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में अमृत योजना के अंतर्गत नगर को 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से एक बड़ी सौगात मिली है पेयजल की सप्लाई से नगर के 1134 उपभोक्ताओं को पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा उन्होंने
नगर परिषद में अपने 1 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा परिषद के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत किया है । विगत 1 वर्ष के दौरान अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर को 2 करोड़ 80 लाख  रुपए की लागत से एक बड़ी सौगात पेयजल की सप्लाई के रूप में मिलने जा रही है । इसके अंतर्गत नगर के अलग-अलग हिस्सों में पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा और 1134 नए नल कनेक्शन भी स्थानीय जनता को उपलब्ध कराए जाएंगे।  वर्तमान समय में सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना के माध्यम से नगर के 15 वार्ड की 3527 महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है । नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनुजा का कहना है कि अपने 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा है कि नगर के प्रत्येक व्यक्ति का काम बेहद आसानी से बिना किसी देरी से तत्काल हो ।

कायाकल्प अभियान योजनान्तर्गत रू. 119. 45 लाख के विकास कार्य किये जा रहे —

निकाय क्षेत्र में कायाकल्प अभियान योजनान्तर्गत रू. 119. 45 लाख के विकास कार्य किये जा रहे हैं जिसमें वार्ड क्र. 11-12 में थाना चौक से झंडा चौक तक का सी.सी. रिनीवल कार्य पूर्ण कर दिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है। योजना को शीघ्र पूर्ण किया जावेगा। निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र. 05 में अंबेडकर भवन के पास मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण लागत राशि रू. 27.54 लाख का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।  खिरकिया नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुद्रढ किये जाने हेतु रू. 2 करोड़ 80  लाख की योजना स्वीकृत की जा चुकी है  ।  योजनान्तर्गत नवीन पानी टंकियों का निर्माण कार्य किया जाना है, 7 किलोमीटर की पेयजल सप्लाई पाईपलाईन डाली जाना है, 1134 नवीन नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। टंकी वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान एवं इंटेकवेल स्टाकर सिस्टम लगाने का कार्य किया जाना है। अटल सरोवर तालाब नगर परिषद क्षेत्र छीपाबड में स्थित अटल सरोवर तालाब का जनभागीदारी का गहरीकरण योजना अंतर्गत गहरीकरण कराया गया जिससे निकाय क्षेत्र के जलस्तर में में व्यापक स्तर पर सुधार होगा ।

अनाधिकृत कालोनियों मे विकास कार्य कर इन कालोनियों में नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य —

अनाधिकृत कालोनियों मे विकास कार्य कर इन कालोनियों में नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। जिससे नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ आसानी से प्राप्त हो सकेगी। शहर में वर्ष 2016 के पूर्व से अस्तित्व में आयी अवैध कालोनियों को चिन्हित निकाय क्षेत्र में निर्माण कार्य ।  वर्तमान में विभिन्न वार्डो में रू. 1.25 करोड के विकास कार्यों की दर स्वीकृत कर दी गई है।  क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में निर्माण एवं विकास कार्य हेतु रू. 4.50 करोड के विकास कार्य प्रस्तावित है ।  विगत 01 वर्ष में 170 नवीन आवास स्वीकृत कराये गये एवं 345 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। कुल स्वीकृत आवास 1503 हैं। कुल निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण आवास 1050 हैं।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर निकाय क्षेत्र में विगत 01 वर्ष में 10 हजार के 103 स्ट्रीट वेंडर योजना 20 हजार के 60 एवं 50 हजार के 18 स्ट्रीट वेंडरों को योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। निकाय में 01 वर्ष में 5022 हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है ।  निकाय में 01 वर्ष में 467 हितग्राहीयों की पात्रता पची बनायी गयी निकाय में 01 वर्ष में 862 हितग्राहीयों के संबल कार्ड बनाये गये। लाडली बहना योजना निकाय में 3527 पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया।

इनका कहना है —

अमृत 2.0 योजना से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए परिषद काम कर रही है । बीते दिनों 3527 महिलाओं को लाडली बहन योजना के माध्यम से भी राशि उपलब्ध कराकर प्रतिमाह सरकार अपना घर चलाने के लिए लगातार मदद कर रही है ।

इंद्रजीत खनूजा अध्यक्ष नगर परिषद खिरकिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.