नाली निर्माण में लग रही घटिया सामग्री बिफरे ग्रामीण सरपंच सचिव लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
किल्लौद /ग्राम पंचायत गंभीर मे सरपंच सचिव की मिलीभगत से निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है किसनिया राम के मकान से रामनारायण शर्मा के मकान तक 150 मीटर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है जिसमें सीमेंट कम मात्रा में डाली जा रही है रेत का काम डस्ट का उपयोग अधिक हो रहा है
नाली कहीं टेढ़ी कहीं ऊंची कहीं नीचे आगे बन रही है और पीछे फूटते टूट रही है 150 मीटर नाली का निर्माण किया जाना है जिसमें राशि चार लाख ₹10 हजार खर्च होंगे रामनारायण शर्मा सुनील राजपूत रामदयाल शर्मा रामू शर्मा रूप सिंह राठौर मनोज शर्मा नारायण चंदेल शांतिलाल राठौर इमरत राठौर सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि नाम मात्र सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है जो आगे चलकर बारिश के बहुत जल्दी ही टूट जाएगी निर्माण कार्य मे ठेकेदार, सरपंच, सचिव के द्वारा लगातार निर्माण कार्यों में धामली बरती जा रही है जिसमें यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है ठेकेदार और इंजीनियर से एस्टीमेट के बारे में पूछा तो एस्टीमेट की कॉपी पंचायत में रखी है बिना एस्टीमेट, बिना मापदंड के निर्माण कार्य किया जा रहा है