ब्रेकिंग
कमल युवा खेल में सनफ्लावर स्कूल की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर व्याख्यान संगोष्ठी आयोजित स्व की भावना से स्वदेशी मेला होगा आयोजित 15 जनवरी से 23 जनवरी मिडिल स्कूल ग्राउंड नगर के हाईवे पर सर्वसुविधा वाली गिरिराज रेजिडेंसी कॉलोनी केंद्रीय मंत्री सिंह से पूर्व कृषि मंत्री पटेल ने मुलाकात की फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा जन कल्याण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण किए मनुष्य अगर शांति चाहता है तो उसे प्रभु के चरणों में जाना पड़ेगा पंडित जोशी एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब कलेक्टर की अनोखी पहल में माता पिता का किया जाएगा सम्म... सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन

 
 
 
 

नगर के हाईवे पर सर्वसुविधा वाली गिरिराज रेजिडेंसी कॉलोनी

नगर के हाईवे पर सर्वसुविधा वाली गिरिराज रेजिडेंसी कॉलोनी

खिरकिया-छीपावड़ के पोखरनी हाईवे पर हाल ही मे डेवलप की जा रही गिरिराज रेजिडेंस कॉलोनी मे सर्व सुविधाएं देखने को मिल रही है

सारा इंतजाम अंडर ग्राउंड

गिर्राज रेजिडेंसी कॉलोनी की खास बात यह है की इस कॉलोनी मे सीवरेज के साथ इलेट्रिक वायर व पानी के लिए नल कनेक्शन सारे के सारे अंडर ग्राउंड दिए जा रहे है पूरी कॉलोनी को बिजली के केबल वाले जाल से छुटकारा रहेगा वहीं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गईं है पानी उपलब्ध है वहीं बड़ी पानी की टंकी बनाई जा रही है जिससे पानी की कभी कोई समस्या नहीं रहेगी बच्चों को आकर्षक एवं लुभाने वाला गार्डन की भी सुविधा की जा रही है
अपनी कॉलोनी मे बनवाया है लगभग 89 प्लाट वाली गिर्राज रेजिडेंसी कॉलोनी को सुनील गुर्जर के द्वारा डेवलप किया जा रहा है गिर्राज रेजिडेंसी के ऑनर का कहना है की यह कॉलोनी खिरकिया छिपाबाद की सबसे अच्छी व सर्व सुविधा वाली कॉलोनी है मेन रोड़ व बाजार के सटीक कॉलोनी मे रहने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानिया नहीं होगी इसी के साथ कॉलोनाइजर ने बताया शासन के नियमानुसार सारी परमिशन लेकर ही कॉलोनी कों डेवलप किया जा रहा है और किसी प्रकार का कोई टेक्स बाकि नहीं रखा गया है जल्द गिर्राज रेजिडेंसी कॉलोनी को लोगों को सुपर्द किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.