भोपाल। चुनावी वर्ष में शिवराज सरकार रायसेन जिले को दो नई तहसीलों की सौगात देने जा रही है। रायसेन जिले में सुल्तानगंज एवं बम्होरी नाम से दो नई तहसीलें बनाई जाएंगी। सुल्तानगंज तहसील को वर्तमान तहसील बेगमगंज को तोड़कर बनाया जाएगा, जबकि बम्होरी तहसील को वर्तमान तहसील सिलवानी से तोड़कर बनाया जाएगा। आगामी 12 अगस्त के बाद ये दोनों नई तहसीलें विधिवत रूप से मूर्तरूप ले लेंगी। इनके गठन से रायसेन जिले में कुल तहसीलों की संख्या 12 हो जाएंगी।
परिवर्तन के बाद सुल्तानगंज तहसील में बेगमगंज तहसील के 28 पटवारी हल्के (क्षेत्र)समाविष्ट होंगे। उत्तर में सागर जिले की तहसील सुरखी एवं जैसीनगर, पूर्व में सागर जिले की तहसील केसली, दक्षिण में जिले की तहसील सिलवानी और पश्चिम में वर्तमान तहसील बेगमगंज की सीमाएं नई तहसील से लगेगी।
नई तहसील बम्होरी में सिलवानी तहसील के 20 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। इसमें उत्तर में जिले की तहसील गैरतगंज, पूर्व में वर्तमान तहसील सिलवानी, दक्षिण में जिले की तहसील बरेली एवं तहसील उदयपुरा और पश्चिम में जिले की तहसील बरेली एवं तहसील बाड़ी की नई सीमाएं लगेंगी।
ब्रेकिंग