ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

कृषि मंत्री ने नए अंदाज में चलाया ऑटो चालकों का दिल जीत कर ले गए,कृषि मंत्री पटेल

 

कृषि मंत्री ने नए अंदाज में चलाया ऑटो चालकों का दिल जीत कर ले गए,कृषि मंत्री पटेल

हरदा- 15 अगस्त के मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल मंडी में आयोजित ऑटो रैली में शामिल हुये।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ड्राइवर तरह बैठकर जब चलाया ऑटो तो खुशी से झूम उठे चालक क्योंकि इतिहास में यह पहली बार हुआ है ऑटो चालकों का दिल जीत कर ले गए कृषि मंत्री कमल पटेल चलाया ऑटो 150 से अधिक ऑटो शामिल हुए। रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकली l मंत्री कमल पटेल ने मंडी में सभी ऑटो चालक को 76 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष मट्टु सोनी ने ऑटो संघ के लिये स्थाई भवन की मांग रखी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि ऑटो स्टैंड सहित समस्त सरकारी सुविधा ऑटो चालकों को मिलेगी बड़ा शपथ दिलाई इसमें उन्होंने कहा कि इस मौके पर शपथ दिलाई मैं देश की रक्षा के लिए विकास के लिए एकता के लिए देश की अखंडता के लिए जीवन भर काम करूंगा अपने गांव मोहल्ले में सभी को समरसता दूंगा ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा इमानदारी के साथ रात्रि में समस्त यात्रियों और बहन बेटियों को सुरक्षित घर पहुंच जाऊंगा अपने गांव में सड़क किनारे खेतों में पौधारोपण कर संरक्षण करूंगा और गांव में किसी को अशिक्षित नहीं रहने दूंगा उपस्थित पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेन्द जैन नपा अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया उपस्थित रहे।ऑटो चलकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने रैली की शुआत की। ऑटो में पूर्व नाप अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि शामिल हुये। हरदा के मुख्य मार्ग से रैली निकाली गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.