ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री सिंह से पूर्व कृषि मंत्री पटेल ने मुलाकात की फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा जन कल्याण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण किए मनुष्य अगर शांति चाहता है तो उसे प्रभु के चरणों में जाना पड़ेगा पंडित जोशी एक और दो बेटियों वाले परिवारों का डाॅटर्स क्लब कलेक्टर की अनोखी पहल में माता पिता का किया जाएगा सम्म... सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी

 
 
 
 

फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा

फसल बीमा योजना के तहत अब किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा

हरदा/ म.प्र. शासन द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कराने से वंचित ऋणी किसानों के लिये बीमा करवाने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब किसान भाई 15 जनवरी तक अपनी फसल का बीमा करा सकेंगे। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास संजय यादव ने के.सी.सी. धारक किसानों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2024 में आपके द्वारा लगाई जा रही फसल का बीमा अवश्य करायें। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे जलभराव, ओलावृष्टि, भूस्खलन, प्राकृतिक आग आदि से क्षति होने पर क्षतिपूर्ति दावा राशि का लाभ किसानों को मिल सकेगा। उन्होने बताया कि किसान को प्राकृतिक आपदा जलभराव ओलावृष्टि भूस्खलन प्राकृतिक आग आदि से नुकसान होने पर नुकसान के 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाना अनिवार्य है।
उप संचालक श्री यादव ने बताया कि जिले में गेहूं चना और सरसों फसल अधिसूचित है। किसानों को फसल बीमा के लिये गेहूं 675 रुपये, चना 594 रूपये एवं सरसों 510 रूपये प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि देना होगा। किसान भाई फसल बीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है या भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447, पीएमएफबीवाई वॉट्सएप बॉट नंबर $91 7065514447 या क्रॉप इन्श्योरेंस एप या कृषक एप पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.