स्व की भावना से स्वदेशी मेला होगा आयोजित
15 जनवरी से 23 जनवरी
मिडिल स्कूल ग्राउंड
हरदा जिला मेला प्रभारी प्रणव पारे एवम मेला संयोजक रवि लाल पटेल मेला समिति की सदस्य श्रीमती योग माया शर्मा बनवारी लाल यादव त्रिलोक शर्मा दीपक नेमा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मेले की विस्तृत जानकारी दी स्वदेशी जागरण मंच ने समय समय पर स्वदेशी के लिए जनजागरण और आंदोलन किए हैं स्वदेशी जागरण का केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में है हमने अभी तक देश भर में सफल 340 मेले कर चुके हैं हमारा उद्देश्य देशवासियों के बीच में स्व का भाव जगाना, स्वदेशी के प्रति जागरूक करना है हरदा जिले में स्वदेशी मेल का उद्देश्य स्थानीय उत्पाद को मंच मिले जिससे देश में पहचान मिले मेले में स्थानीय संस्कृति और कलाकारों को मंच दिया जा रहा है जिसमें हमारे की संस्कृति बनवासी नृत्य ,गरबा नृत्य, मां गणगौर प्रस्तुति की झलक दिखाई देगी कार्यक्रम में हमारे जिले की सांस्कृतिक धरोहर की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । 15 जनवरी से 23 जनवरी स्कूल ग्राउंड महारानी लक्ष्मी मैदान में होने जा रहा है मेले के उद्घाटन समारोह में हमारे बीच अतिथि केशव क्षेत्रीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच साकेत राठौर स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन सीईओ डॉ अतुल गोविंद भुसकुटे सांसद एवं मंत्री दुर्गादास उइके कमल पटेल पूर्व मंत्री विधायक डॉ आर के दोगने भारती कमीडिया नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।