कमल युवा खेल में सनफ्लावर स्कूल की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
हरदा/ कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में १ कबड्डी 14 से 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सनफ्लावर स्कूल हरदा द्वितीय स्थान इंपीरियल स्कूल खिरकिया एवं तृतीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा रही इसी प्रकार 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान न्यू एस बी एस टिमरनी द्वितीय स्थान शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा एवं तृतीय स्थान शक्ति व्यायाम शाला टिमरनी रही
२- रस्साकसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम्बशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा द्वितीय शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं तृतीय स्थान पर होली फेथ स्कूल हरदा रही इसी प्रकार रस्साकशी बालक वर्ग में जंभेश्वर युवा मंडल नहालखेड़ा द्वितीय शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं तृतीय हरदा डिग्री कॉलेज हरदा रही ३- शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसमें प्रथम करताना द्वितीय बालागांव एवं तृतीय स्थान पर खिरकिया रही ४- पिट्टू प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान होली फेथ स्कूल हरदा द्वितीय स्थान इंपीरियल स्कूल खिरकिया एवं तृतीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा रही
५- इसी प्रकार पिट्टू बालक वर्ग में प्रथम होलीफेथ स्कूल हरदा द्वितीय संस्कार विद्यापीठ हरदा एवं तृतीय हैप्पी क्लब हरदा रही केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डीडी उइके मुख्य अथिति के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कमल पटेल ने की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह उपाध्यक्ष दर्शन सिंग गहलोत जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल, मंडल अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।