अनूपपुर: अनूपपुर के नर्सिंग कॉलेज में लगातार दो दिनों से सीबीआई की छापेमारी जारी है। हाई कोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग महाविद्यालय की जांच हो रही है। सीबीआई संचालित नर्सिंग कॉलेज के कागजों की जांच कर रही है। जिसके अंतर्गत अनूपपुर में संचालित हो रहे शारदा नर्सिंग कॉलेज में पहले दिन सीबीआई अफसरों के द्वारा रिकॉर्ड की जांच की गई। दूसरे दिन अनूपपुर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज पर छापेमारी कार्रवाई सीबीआई अफसरों के द्वारा की गई।
सीबीआई नर्सिंग कॉलेज के संचालन संबंधी विभिन्न रिकॉर्ड खंगाल रही है। सीबीआई अफसरों के द्वारा बताया गया कि हाई कोर्ट से प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया कि हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर की गई है। कागजों में नर्सिंग कालेज का संचालन किए जाने तथा बिना संचालन के ही यहां रिकॉर्ड में छात्र-छात्राओं के अध्ययनरत होने का उल्लेख किया गया था जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा इस पर पूरे प्रदेश में संचालित नर्सिंग कॉलेज की जांच के आदेश दिए गए थे।