ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

केरोसिन तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, लूटने बर्तन लेकर दौड़ पड़े लोग

टैंकर के पलटते ही आसपास के लोग केरोसिन लूटने से लिए उमड़ पड़े

दुर्ग/भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग के नयापारा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, नयापारा में केजू राइस मिल के सामने एक केरोसिन से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई वो केरोसिन तेल लूटने के लिए टूट पड़े। मौके पर भीड़ जमा हो गई। हर कोई टैंकर की तरफ भाग रहा था। हर हाथ में बाल्‍टी और डिबा और केरोसिल तेल लूटने की जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी।

जानकारी के अनुसार दुर्ग के नयापारा में केजू राइस मिल के सामने एक केरोसिन से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही आसपास के लोग केरोसिन लूटने से लिए उमड़ पड़े। केरोसिन के सभी ब्लाक ऊपर से बंद थी लेकिन, केरोसिन रिसते हुए बाहर बह रहा था। लोग बाल्टी और डिब्बा लगाकर उसे ही भरने लगे। हालांकि समय रहते स्थिति को संभाल लेने के कारण कोई गंभीर घटना नहीं हुई।

दुर्ग के नयापारा में हुई थी घटना, बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में नयापारा दुर्ग के केजू राइस मिल के पास ये घटना हुई थी। टैंकर से पलटने के बाद उसमें से केरोसिन का रिसाव होने लगा। आसपास के लोग केरोसिन लूटने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। परिवहनकर्ता को इसकी जानकारी मिली तो उसने भी पूरी टीम को मौके पर भेजा।

पलटी हुए टैंकर से सावधानीपूर्वक केरोसिन को खाली कर दूसरे टैंकर में भरा गया और उसे वहां से रवाना किया। इसके बाद खाली टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। टैंकर से पलटने से सड़क पर भी केरोसिन बह गया था। जिसे मिट्टी डालकर पहले सुखाया गया और फिर उस जगह को अच्छे से साफ किया गया। ताकि उसके चलते कोई और घटना न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.