ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 30 मरीजों को सेवा सदन संस्था भोपाल भेजा

मोतियाबिंद के निशुल्क शिविर में 191 लोगों ने कराई आंखों की निशुल्क जांच

रहटगांव। गुरुवार को शासकीय एल एन पालीवाल हायर सेकेंडरी स्कूल रहटगांव में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल एवं  लायंस क्लब हरदा अंबर के विशेष सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 191 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। शिविर सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की आंखों की निशुल्क जांच सेवा सदन संस्था के अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट ओम नाथ पांडे एवं हरी सेन द्वारा आंखों की जांच गई। जांच के दौरान 30 मरीजों को सेवा सदन संस्था भोपाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बस द्वारा भोपाल भेजा जहां सभी के निशुल्क ऑपरेशन होंगे।

लायंस क्लब के सक्रिय समाजसेवी कृष्णा सेठ ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा सदन संस्था कई वर्षों से गरीबों के हित में आंखों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर संस्था द्वारा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन करते आ रही है।

मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा- गोविंद पालीवाल

लायंस क्लब के समाजसेवी गोविंद पालीवाल ने बताया कि जीवन में मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस सेवा से कष्ट दूर होते है। एवं मन को शांति मिलती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह सेवा करनी चाहिए।

इस अवसर पर लायंस क्लब हरदा अंबर के कृष्णा सेठ, गोविंद पालीवाल, रवि रमानी, इखलाख भाई, हरजिंदर टुटेजा, नरेंद्र सलूजा, राजेश गुर्जर ,अरविंद अग्रवाल ,रमेश भद्राबले, संतोष राजपूत, शैलेंद्र जलखरे,अशोक अग्रवाल, सुनील पटेल, रितेश वोहरा, संतोष पटेल, देवाशिष गुर्जर, अशफाक भाई, सेवा सदन के जिला कोऑर्डिनेटर अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट ओमनाथ पांडे, हरि सेन, पायल राजपूत शशांक राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.