ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

हरदा में रिश्ते हुए शर्मसार पिता ने 16 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म महिला थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज भेजा जेल

 

हरदा में रिश्ते हुए शर्मसार

पिता ने 16 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म

महिला थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज भेजा जेल

हरदा /महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
हरदा मे एक रिश्ते शर्मसार हुए एक 55 वर्षीय पिता रामजीवन पूरनकर ने अपनी पांचवी कक्षा की 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया डेढ़ माह मासिक धर्म नहीं आया जिस पर अपने भाई को पूरी बात बताई
घटना विकासनगर हरदा एरिया की है मंगलवार रात भाई के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट मामला दर्ज कर लिया है नाबालिक ने बताया कि विकासनगर में अपने पापा के साथ विकास नगर एरिया में रहती हूं उसके परिवार में उसका भाई दादी के साथ शुरू से ही रहा है
21 मई 2023 की रात मैं मेरे पापा काम करके घर आए मैंने पापा को खाना दिया और सोफे पर सो गई थी रात के करीब 10:00 बजे पापा ने मुझे नींद से उठाए जबरदस्ती की मना करने पर मुझे थप्पड़ मारा और मेरे पूरे कपड़े उतार दिए मेरे साथ गलत काम किया किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा मैंने आप बीती मेरी सहेली को बताएं मैं डरी हुई थी हिम्मत जुटाकर थाने आई थाने में शिकायत की है

इनका कहना

इस मामले में महिला थाना प्रभारी गज बनती पुष्पम ने बताया कि नाबालिक बेटी की शिकायत पर उसके पिता रामजीवन पूरनकर के खिलाफ दुष्कर्म करने शारीरिक शोषण करने व धमकाने और पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था वहा न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.