25 अगस्त को मानस भवन में जुटेंगे ओबीसी के सेकडो नेता,करेंगे दलों से 126 टिकिट की माँग।
प्रादेशिक संगोष्ठी में भाजपा कांग्रेस के नेता एक सुर ताल में पिछड़ों के हक़ के लिये ठोकेंगे ताल
(गजराज सिंह कुशवाह की रिपोर्ट)
भोपाल /फ्रंट फॉर ओबीसी राइट के बैनर पर २५ अगस्त को पॉलिटेकनिक चौराहे स्थित मानस भवन में पिछड़ावर्ग के सभी दलों के सेकडो नेता एवं पंचायत प्रतिनिधि एकत्रित होने जा रहे हैं। फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुशवाह समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाह की पहल पर विधान सभा चुनाव के ठीक दो माह पूर्व होने वाला यह आयोजन चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और राजनैतिक गलियारों में भी चर्चा का केंद्र बाना हुवा है। ख़ास बात यह है कि योगेश कुशवाह के किसी दल में न जुड़ने एवं कुशवाह समाज के अनेक नेताओं के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच यह कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले पिछड़ावर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर यादव एवं दिग्विजय सिंह कैम्प के नेता पूर्व सांसद ठाकुर सुरेंद्र सिंह की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। साथ ही सुनील बोरसे जैसे अंबेडकरवादी नेता भी इसमें सक्रिय बताये जा रहे हैं।
जून-जुलाई माह में प्रदेश भर में कमलनाथ संदेश यात्रा को दामोदर यादव के नेतृत्व में निकाला गया था और जिसमें उन्होंने बार-बार पिछड़ों को संख्या के अनुपात में टिकट देने की बात उठाई थी और योगेश कुशवाह भी पत्रकार वार्ता करके यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में अगली सरकार उसी पार्टी की बनेगी जो पिछड़ावर्ग को १२६ टिकट देगी। चुनाव के ठीक दो माह पूर्व पिछड़ावर्ग के अनेक संगठनों के नेताओं के साथ-साथ दोनों दलों के दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं एक दूसरे के विरोधी दलों के बड़े चेहरों का एक मंच पर आकार एकजुटता का संदेश देना कहीं न कहीं नये राजनैतिक समीकरणों का संकेत है। यह भी बताया जा रहा है कि पिछड़ावर्ग इस सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा जो दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपकर संख्या के अनुपात में टिकट देने कि माँग की जाएगी और माँग पूरी न होने पर नया रास्ता भी अपनाया जा सकता है। इस घटनाक्रम पर बसपा,सपा,आम आदमी पार्टी,बीआरऐस सहित भीम आर्मी भी नज़र गढ़ा कर बैठी है क्योंकि कार्यक्रम में सक्रिय नेता बुंदेलखंड,ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के अधिक संख्या में है जहां तीसरे चौथे दल भी अपने विधायक जीतने में सफलता पा सकते है।