साइकिल रैली के माध्यम से मतदान की अपील की
हरदा/ विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को नेहरू स्टेडियम से साइकिल रैली आयोजित की गई। इस साइकिल रैली में नेशनल यूथ साइकिलिस्ट एवं पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय के साथ-साथ जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया, अन्य अधिकारी कर्मचारी व नागरिकगण शामिल हुए। इस अवसर पर नेशनल यूथ साइकिलिस्ट सुश्री आशा मालवीय व जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों से आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने की अपील की। यह साइकिल रैली स्टेडियम से शुरू होकर काली मंदिर, प्रताप टाकिज चौराहा, ट्रेफिक चौराहा, अस्पताल चौक होते हुए वापस स्टेडियम आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई