स्थैतिक निगरानी दल व उड़नदस्ता दल सजग रहकर कार्य करें
कलेक्टर गर्ग ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा/ विधानसभा निर्वाचन के लिये जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित कर वहां स्थैतिक निगरानी दल तैनात किये गये है। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र से किसी घटना की कोई सूचना मिलने पर उड़नदस्ता में तैनात अधिकारी कर्मचारी तुरन्त मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते है। सोमवार को उड़नदस्ता दल और स्थैतिक निगरानी दल में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान निडर रहकर आयोग के प्रावधानों का पालन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की लगातार जांच की जाए तथा जांच में यदि नगदी, शराब या अन्य कोई अवैध सामग्री मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।