पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिया इस्तीफा
हरदा। मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवम्बर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का पार्टीयों में दल-बदल का दौर भी तेजी से हो रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सुरेंद्र जैन ने BJP से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि सुरेंद्र जैन हरदा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे हैं। इसी बीच बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने BJP में सभी पदों से इस्तीफा दो दिया है। सुरेंद्र जैन का आरोप है कि BJP पार्टी सिर्फ परिवार वाद चला रही है। BJP पार्टी BJP न रहकर कमल की पार्टी हो गई है।