मगरधा ब्लॉक का कांग्रेस प्रत्याशी दोगने मैं ने किया जनसंपर्क खिरकिया कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज
मगरधा ब्लॉक का कांग्रेस प्रत्याशी दोगने मैं ने किया जनसंपर्क
खिरकिया कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज
हरदा : हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर.के.दोगने के द्वारा चुनाव प्रचार की शुरुआत मगरधा ब्लॉक के ग्राम सिरकम्बा से की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव एवं गगन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आज ग्राम झाड़पा, रैसलपुर, गूठानिया, झिरी, झल्लार, मगरधा, दुलिया, मोहनपुर मे ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया साथ ही पूर्व विधायक डॉ दोगने ने बताया की कांग्रेस के वचन पत्र में 2 लाख सरकारी भर्ती करने का ऐलान किया है। गांव में ग्राम स्तर पर ही 1 लाख भर्तियां की जाएंगी ।
जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलने वाले लाभों के बारे मे बताया और कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को कहा प्रदेश के नागरिकों को 25 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त ईलाज दिया जाएगा । दुर्घटना मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा। जनसम्पर्क के दौरान लखन सिंह मौर्य, गौरीशंकर शर्मा, संजय भायरे, राघवेंद्र पारे, मदन गौर, मस्तान सिंह, अजय पाटील, अनिल सुरमा, जीशान खान, दीपक सारण, सूरज विश्नोई, कैलाश पटेल, जितेंद्र सारण सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें ।
खिरकिया कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज
खिरकिया हरदा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर रामकिशोर दोगने का चुनावी कार्यालय शनिवार प्रातः साढ़े 9 बजे विधि विधान अनुसार सिंधवाले वाले बाबा के सामने प्रारंभ होने जा रहा है।जिसमे मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त जी जिला प्रभारी अवधेस सिसोदिया अध्यक्ष ओम पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल बद्री पटेल हेमंत टाले राजेश पटेल गोयत मोहन सांई केदार सिरोही पुरषोत्तम कोठारी संग्राम सिंह इरलावत श्रीमती रानू दशरथ पटेल पद्माकर पटेल श्याम सिंह राजपूत संजय सिंह चौहान संजय मिश्रा दुर्गा दास पाटिल शाबीर अली शंकर पटेल उपस्थित रहेंगे।ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने उपस्थित रहने की अपील की है