ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

जितना अधिक मतदान होगा भाजपा उतने ही अधिक मतो से विजय हासिल करेगी/ देवी सिंह सांखला

जितना अधिक मतदान होगा भाजपा उतने ही अधिक मतो से विजय हासिल करेगी/ देवी सिंह सांखला

एक-एक मतदाता से है भाजपा का सीधा सम्‍पर्क शक्ति केन्‍द्र से बूथ प्रभारी तक मैदान में सक्रिय

हरदा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलो द्वारा अपने-अपने स्‍तर पर मैदानी तैयारी शुरू कर दी गई है। वैसे तो हरदा विधानसभा क्षेत्र में मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलो के बीच सीधा मुकाबला होता है लेकिन चुनावी समर में अन्‍य क्षेत्रीय दल भी अपनी दावेदारी करने से पीछे नहीं हटते। कांग्रेस में जहां लम्‍बे समय तक प्रत्‍याशी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही वहीं भाजपा संगठनात्‍मक स्‍तर पर अपनी जमीनी तैयारी में जुटी हुई थी। वैसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से भाजपा का संगठन सभी जगह अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा राजनीति का केंद्र बिन्‍दु माना जाता रहा है। भाजपा हमेशा ही व्‍यक्ति नहीं बल्‍कि संगठन को प्राथमिकता देकर कार्य करने वाला दल माना गया है। जिसके कारण हमेशा ही हर चुनाव में मैदानी स्‍तर पर भाजपा अपने विपक्षी दल से हमेशा सक्रियता के रूप में आगें नजर आती रही है। वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी संगठनात्‍मक दृष्टि से कमोवेश यही स्थिति नजर आ रही है। भाजपा विधानसभा संयोजक देवीसिंह सॉखला ने पार्टी स्‍तर पर चुनाव को लेकर मैदानी तैयारियों की जानकारी मैं बताया। उन्‍होंने कहा कि हमारा संगठन कमल के फूल को लेकर चुनाव लड़ता है जबकि कांग्रेस व्‍यक्ति को लेकर चुनाव मैदान में उतरती है। यहीं कारण है कि भाजपा प्रत्‍याशी घोषित होने का इंतजार नहीं करती है। हमारे संगठन में चुनाव की दृष्टि से पहले ही मैदानी तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके चलते हमने हरदा विधानसभा क्षेत्र के 274 मतदान केंद्रो को लेकर 274 बूथ प्रभारी और सहायक प्रभारी की नियुक्ति करते हुए प्रत्‍येक बूथ पर पन्‍ना प्रभारी बनाए। हमारे संगठन में बूथ स्‍तर पर जवाबदारी सौपते हुए इस कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं को त्रिदेव तथा 54 शक्ति केंद्रों पर 5-5 कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपकर उन्‍हें पंच परमेश्‍वर की संज्ञा प्रदान की है। शक्ति केंद्रों और बूथ केंद्रों के बीच महत्‍वपूर्ण कडी के रूप में पन्‍ना प्रभारी तैनात किये गये हैं। हर पन्‍ना प्रभारी के पास मतदाता सूची का एक पृष्‍ठ अर्थात अधिकतम 30 मतदाताओं से सीधे सम्‍पर्क का दायित्‍व सौंपा गया है। इन तैयारीयों को लेकर संगठन द्वारा बूथ प्रभारी और पन्‍ना प्रभारी के साथ ही शक्तिकेन्‍द्र प्रभारीयों की कई दौर की बैठके सम्‍पन्‍न हो चुकी है। भाजपा अपनी इसी मैदानी तैयारी के माध्‍यम से हर चुनाव में सीधे एक-एक मतदाता के सम्‍पर्क में बनी रहती है। भाजपा की यही मैदानी टीम उसकी मूल ताकत और पहचान कहलाती है। आज चाहे भाजपा द्वारा क्षेत्र के वर्तमान विधायक प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल को प्रत्‍याशी घोषित किया गया हो लेकिन पार्टी ने चुनाव की मैदानी तैयारी प्रत्‍याशी घोषणा से पहले ही पूर्ण कर रखी है। हरदा विधानसभा संयोजक देवीसिंह सांखला ने कहा कि हमारी उपरोक्‍त तैयारियों के माध्‍यम से ही हम सीधे मतदाता तक अपनी पार्टी की रिती-निती तथा योजनाओं को पहुँचाने का कार्य आसानी से कर पाते हैं। जिससे हम दावा कर सकते हैं कि जितना अधिक मतदान होगा भाजपा उतने ही अधिक मतो से विजय हासिल करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.