ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

12 ग्रामों का दौरा जनसंपर्क मतदाताओं का आर्शीवाद प्राप्‍त करेंगे भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल

12 ग्रामों का दौरा जनसंपर्क मतदाताओं का आर्शीवाद प्राप्‍त करेंगे भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल

हरदा। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्‍याशी तथा प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पश्‍चात अब सीधे मतदाताओं से रूबरू होने उनके द्वार-द्वार पहुँचने निकल पड़े हैं। अपने विकास कार्यों के आधार पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्‍त करने का उनका ये सिलसिला हमेशा ही बना रहता है। लेकिन चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रो में बूथ स्‍तर पर कार्य करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सिधे मतदाताओं तक पहुँचने की यह कार्यशैली हमेशा अनूठी रही है। जहां पहले राजनीतिक दल के प्रत्‍याशी सामाजिक और संगठनात्‍मक पदाधिकारियों से संपर्क कर अपनी जीत का दावा किया करते थे वहीं भाजपा नेता कमल पटेल ने इस परम्‍परा को दरकिनार करते हुए सिधे मतदाताओं तक पहुँचने और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त करने की जो प्रथा अपने पहले चुनाव 1993 में प्रारम्‍भ की थी वह आज 30 वर्षों पश्‍चात भी बदस्‍तुर जारी है। अपने क्षेत्र के मतदाताओं के हर सुख दुख में शामिल होने वाले कमल पटेल आज से ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवास पर पुन: निकल पडे हैं। शनिवार 28 अक्‍टूम्‍बर को वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के खिडकिया ब्‍लाक अंतर्गत 12 गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्‍त करेंगे। भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से विधायक प्रतिनिधी उदय सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री कमल पटेल शनिवार को प्रात: 11 बजे ग्राम हिवाला से अपना चुनावी दौरा प्रारम्‍भ करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि वह इस दौरान ग्राम बम्‍हन गांव, झांझरी, शाक्‍टया, नीमखेडामाल, नीमखेडा माफी, इटारसी टप्‍पर, पीरबाबा, भागपुरा, बडनगर, काल्‍याखेड़ी, खमलाय तथा हरपालिया पहूँचेंगे। श्री चौहान ने कहा कि मंत्री श्री पटेल ने इन ग्रामीण क्षेत्रो में विकास के अनेक कार्य किये वहीं क्षेत्र के गरीब लोगों को पक्‍के आवास, शौचालय और मूलभूत सुविधाओं जैसे अनेक कार्यों की सौगाते दी है। जैसे ग्राम बम्‍हनगांव में 85 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ दो लाख रूपये तथा शौचालय निर्माण हेतु 142 परिवारों को 16 लाख 92 हजार रूपये की सहायता प्रदान की है। गांव के 886 लोगों को आयुष्‍मान कार्ड प्रदान कर उन्‍हें बीमारी की स्थिति में स्‍वास्‍थ लाभ की सुविधा से सीधे जोड़ा है। इस गांव की 289 लाड़ली बहनाओं ने योजना का लाभ प्राप्‍त किया है। इसी तरह ग्राम झांझरी में 36 गरीब परिवारों को 43 लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास एवं 34 परिवारों को 4 लाख 80 हजार रूपये शौचालय निर्माण के लिए दिए गये। इस गांव में अधोसंरचना विकास के तहत 41 लाख 68 हजार रूपये के निर्माण कार्य किये गये हैं। वहीं ग्रामीणों को स्‍वच्‍छ पेय जल के लिए 33 लाख 37 हजार रूपये से नल जल योजना प्रारम्‍भ की गयी। ग्राम साक्‍टया में 24 लाख सी.सी.रोड तथा मुक्‍तीधाम निर्माण एवं 37 परिवारों को 44 लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास व 27 परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए लगभग 3.50 लाख रूपये की सहायता प्रदान की। ग्राम बडनगर में 80 लाख रूपये से आबादी मार्ग एवं अन्‍य निर्माण कार्य किये गये। यहां के 54 परिवारों को 64 लाख रूपये की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 71 परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए लगभग 9 लाख रूपये प्रदान किये गये। ग्राम काल्‍याखेडी में 113 परिवारों को कच्‍चे आवासो से निजात दिलाते हुए 13 लाख 56 हजार रूपये दिए गये। इस गांव में 78 लाख रूपये की लागत से 14 निर्माण कार्यों को पूर्ण किया गया। इसी तरह ग्राम खमलाय में एक करोड रूपये की राशि से 84 प्रधानमंत्री आवास बनवाये गए। इस गांव में 61 लाख रूपये की लागत से सड़क, नाली, मुक्‍तीधाम जैसे निर्माण कार्य तथा 80 लाख रूपये की लागत से नल जल योजना का कार्य किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि हम अपने इन्‍ही विकास कार्यों के आधार पर मतदाताओं के बीच पहुँच रहे है जिससे मतदाताओं का अपार समर्थन और आशीर्वाद भाजपा प्रत्‍याशी कमल पटेल को प्राप्‍त हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.