मेरा प्रयास,टिमरनी, सिराली का हो वास्तविक और असली विकास
मध्य प्रदेश के सबसे युवा विधायक का सबसे पहला भूमि पूजन
हरदा/ ग्राम बासीगढ में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने 10 लाख 22 हज़ार निर्माण कार्य लागत से आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन किया । कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्षा श्रीमती रानू दशरथ पटेल , दसरथ पटेल , हरि शंकर काजले जनपद सदस्य , संजय साध लोलागरा , सुरेश गुर्जर , शैतान सिंह राजपूत आदि साथ में मौजूद रहें।