कमल पटेल ने आत्माराम बाबा के जन्म स्थान पर फेरी लगाकर चढ़ाया निशान
हरदा। जिले में एक और जहा मां नर्मदा का नाभिकुंड हंडिया के पास स्थित है। वहीं जिले की भूमि संत ,महात्माओं की तपोनिष्ठ भूमि भी है। जिले के ग्राम अहलवाड़ा में एक ऐसे ही संत शिरोमणि आत्माराम बाबा हुए। जिनका ग्राम अहलवाड़ा जन्म स्थान है।आत्माराम बाबा को श्री श्री 108 अलख तपोनिधि सर्वजन बल्लभ चेतन पुरुष सतगुरु की उपाधि से जाना जाता है।प्रतिवर्ष यहा पर 21 जनवरी को धर्म प्रेमी जनता और साधु, संत ,महात्माओं का संगम होता है। इस दिन यहा पर भजन सत्संग और भंडारा का आयोजन भी होता है। ग्राम अहलवाड़ा इसलिए भी कई मायने रखता है।किसान नेता कमल पटेल प्रति वर्ष यहा पर पूज्य आत्माराम बाबा के जन्म स्थान पर निशान चढ़ाने आते हैं। विधिवत कार्यक्रम के अनुसार किसान नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल यहा पहुंचे और उन्होंने साधु, संतों, महात्माओं के साथ बाबा श्री के स्थान पर पूरे गांव में नंगे पैर फेरी लगाकर निशान चढ़ाया।