ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

बारूद के ढेर पर रहटा, प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार

 

बारूद के ढेर पर रहटा, प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार

 

बारूद के ढेर पर रहटा ब्लास्ट में कई लोगों की गई जाने इसके बाद भी प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार

उधर हरदा में रेस्क्य रहटा में मोहसिन की फटाका फैक्ट्री में पिकअप वाहनों से सुतली बमों को ठिकाने जा रहा था

 

 आदित्य सिंह हरदा के नए कलेक्टर होंगे। जबकि अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया है

 

हरदा आदित्य सिंह हरदा के नए कलेक्टर होंगे। जबकि अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया है

फोटो
हरदा। मोटा मुनाफा कमाने
वाले फटाका कारोबारियों के पास केवल 50 किलो बारूद रखने का लाइसेंस है लेकिन रिहायशी क्षेत्रों में कारोबारी 50 किलो बारूद रखने की आड़ में आतिशबाजी का जखीरा रखे हुए हैं हरदा पटाखों के अवैध कारोबार का गढ़ बन गया है जैसे ही दिवाली नजदीक आती है यहां से आसपास के जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भारी मात्रा में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से फटाके सप्लाई किए जा रहे हैं कार्रवाई नहीं होने के चलते पटाखा कारोबारियों से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद है वह बेखौफ फटाका बारूद इकट्ठा करने और बेचने में लगे गोदामों में लाखों रुपए के पटाखे भरे हुए हैं कई बार हादसे होने के इंतजार है। ग्राम पंचायत रहटा के सरपंच उप सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि हरदा सोमेश अग्रवाल की फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ वहां पर रेस्क्यू चल रहा था ग्राम राहटा में मोहसिन की फटाका फैक्ट्री में पिकअप वाहनों से सुतली बमों को ठिकाने जा रहा था ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर राजेश अग्रवाल और मोहसिन की फटाका फैक्ट्री बंद करने की मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देकर फटाका फैक्ट्री बंद करने की मांग की है
ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में भी इस फैक्ट्री में कई बार विस्फोट हो चुके हैं उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी की बारूद से झुलसने से मौत हो गई थी प्रशासन ने फटाका गोदामों पर छापा मार कार्रवाई की थी मामला ठंडे बस्ते में चला गया और पटाखा कारोबारियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई पटाखा बनाते समय 3 बालिका झुलस गई थी जिसमें एक की मौत हो गई थी पटाखा गोदाम मैं भड़की आग से घायल इकबाल की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई थी इसके साथी राकेश ने भी दम तोड़ दिया था इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई से दूर है हरदा आदित्य सिंह हरदा के नए कलेक्टर होंगे। जबकि अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया है। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना के एक दिन बाद बुधवार देर शाम शासन ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संदीप कुमार कंचन को हटा दिया था।
इससे पहले ब्लास्ट के तीसरे दिन गुरुवार सुबह एक मकान में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है। टीम इसकी जांच करने में जुटी है।हादसे में मंगलवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी। सिविल सर्जन मनीष शर्मा ने बताया कि एक और बॉडी मिलने के बाद मरने वालों को संख्या 12 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.