ब्रेकिंग
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद खमलाए पहुचे पटेल का भव्य स्वागत कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने... घोड़ा घोड़ी चाल प्रतियोगिता संपन्न सालावेडी की मोहिनी ने प्रथम स्थान किया हासिल कलेक्टर, एसपी, सीईओ व एडीएम ने रहटाखुर्द में मतदान दल के साथ डिनर किया मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल की अपील विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभु धनगर नियुक्त 10 को परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेंगे शोभायात्रा शासकीय दस्तावेजों मे हेराफेरी करने वाले भ्रष्टाचारी बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित। जिले के सभी पटाखा लायसेंस निरस्त घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी उइके ने मांगे बोट भारी मतों से जीतने की अपील की

 
 
 

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मतदान व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मतदान व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हरदा लोकसभा निर्वाचन में लगे जिले के लोकसेवकों की सुविधाओं को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमे मुख्य रूप से मतदान दलों को सामग्री जमा करने में काफी परेशानी के साथ समय भी अधिक लगता है जिसमे गत चुनावों में कई साथी बीमार भी हो गए थे अतः मतदान सामग्री जमा करने की व्यवस्था पूर्व के निर्वाचन की भांति फ्री फार आल काउंटर की पद्धति में किया जाय ,मतदान दल लगभग 16 से18 घंटे लगातार कार्य कर सामग्री जमा करने आता है अतः उनके साथ धैर्यता पूर्वक मित्रवत व्यवहार किया जावे,मतदान के दिनों में भीषण गर्मी को देखते सामग्री वितरण केन्द्र,जमा केंद्र एवम मतदान केंद्रों पर समुचित शीतल पेय, सादा भोजन, बीछात व कूलर की व्यवस्था की जावे,विगत निर्वाचन में प्रशिक्षण स्थल पर भोजन व्यवस्था की गई थी जो प्रशंसनीय था किंतु सामग्री जमा करते समय मतदान दलों को भोजन की अनिवार्य आवश्यकता होती है अतः सामग्री जमा करते समय मतदान दलों को भोजन उपलब्ध कराया जाय,निर्वाचन में लगे मास्टर ट्रेनर की निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है किंतु इन्हे चुनाव के समय सेक्टर अधिकारियो के साथ मतदान केंद्रों पर भ्रमण के बाद मतदान केंद्रों की सामग्री जमा करने जमा करने में भी ड्यूटी लगाई जाती है जो कार्य का अधिभार के रूप में देखकर मास्टर ट्रेनर को राहत प्रदान की जावे,शासकीय सेवा में सेवारत पति पत्नि दोनो की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है अतः उनके घरों की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए एक को निर्वाचन कार्य ड्यूटी से मुक्त किया जावे,मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल के पत्र के परिपालन में 6 माह अवधि में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जावे,मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए समय पर रवाना किया जावे एवम खिरकिया टिमरनी के मतदान कर्मचारियों को घर वापसी के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जावे जिस पर जिला कलेक्टर ने सहानभूति पूर्ण निर्णय लेने की बात कही कि निर्वाचन में लगे कर्मचारियों अधिकारियो की भूमिका को हम महत्वपूर्ण मानते है उनकी सुविधाओ को लेकर हम पूरा प्रयास करेंगे आपकी मांगे सुझाव सभी कर्मचारी हितेषी है जिसमे हम सामग्री जमा करते हुए अच्छी सुविधा देने का प्रयास करेंगे,मतदान दलों को सभी जगहों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी,मास्टर टेनरो के काम के बोझ को कम किया जावेगा,पति पत्नि की निर्वाचन ड्यूटी संबधी आवेदनों पर विचार किया जावेगा,हमरा इस चुनाव में प्रयास ये रहेगा कि इस भीषण गर्मी में सभी मतदान दल 10 बजे के लगभग मतदान केंद्रों पर पहुंच जाय,एवम मतदान उपरांत घर वापसी के लिए रहट गांव,टिमरनी,हंडिया,सिराली और खिरकिया के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध हो सके ।इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मतदान प्रतिशत को बड़ाने में सहयोग करने,मतदान दलों को सहयोग करने एवम चुनाव में अपनी सभी भूमिकाओं में सहयोग के साथ कार्य करने की बात कही ।ज्ञापन देने वालों में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया जिला अध्यक्ष महेश तिवारी उपाध्यक्ष सचिव अतुल शुक्ला मुकेश धमन्दे, ब्लाक अध्यक्ष जगदीश तेमले प्रदेश प्रतिनिधि महेश मीणा शामिल थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.