ब्रेकिंग
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद खमलाए पहुचे पटेल का भव्य स्वागत कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने... घोड़ा घोड़ी चाल प्रतियोगिता संपन्न सालावेडी की मोहिनी ने प्रथम स्थान किया हासिल कलेक्टर, एसपी, सीईओ व एडीएम ने रहटाखुर्द में मतदान दल के साथ डिनर किया मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल की अपील विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभु धनगर नियुक्त 10 को परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेंगे शोभायात्रा शासकीय दस्तावेजों मे हेराफेरी करने वाले भ्रष्टाचारी बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित। जिले के सभी पटाखा लायसेंस निरस्त घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी उइके ने मांगे बोट भारी मतों से जीतने की अपील की

 
 
 

भ्रष्टाचार चरम पर बर्फी की तरह उखड़ रही है सड़क विधायक शाह ने जताई नाराजगी

भ्रष्टाचार चरम पर
बर्फी की तरह उखड़ रही है सड़क
विधायक शाह ने जताई नाराजगी

हरदा जिले की सड़कें, चढ़ रही है भ्रष्टाचार की भेंट अधिकारी खुद ही लगे हैं ठेकेदारों की कमियों को समेट । ऐसा ही एक मामला जिले की टिमरनी विधानसभा के ग्राम कुहीग्वाडी से तजपुरा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क में देखने को मिला हैं
जिसकी शिकायत 6 दिवस पहले ग्रामीणों द्वारा विधायक कुंवर अभिजीत शाह को दी गई थी । जिसके बाद विधायक द्वारा संबंधित विभाग के ( A.E ) राम कुमार नायक को सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के विषय से फोटो एवं वीडियो भेज कर अवगत करा दिया गया था ।परंतु 6 दिन बाद भी कोई जांच या कार्यवाही न होने के कारण क्षेत्रीय विधायक को खुद ही सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए जाना पड़ा ।
जांच में पाया गया कि सड़क निर्माण में बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है । एवं सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी हैं । जिसमे मिट्टी के ऊपर ही डामर बिछा कर सड़क बनाई जा रही हैं ।डामर की सड़क के टुकड़े मात्र 10 से 15 mm थिकनेस के हैं ,जिन्हें हाथ से दबाने पर वह भुर भूरा कर टूट जाते हैं ।
जिससे पता चलता है की डामर की मात्रा भी मापदंडों से बहुत कम डाली गई हैं।
ये बात जब विधायक द्वारा विभाग के बड़े अधिकारीयों को बताई गई तो अधिकारी भी ठेकेदार को बचाते हुए नजर आए । जिसपर क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियो को लैब टेस्ट एवं consistancy (कंसिस्टेंसी )टेस्ट करवा कर लिखित तौर पर रिपोर्ट साझा करने हेतु कहा एवं विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह हिदायत भी दी की जांच एकदम निष्पक्ष होनी चाहिए । क्योंकि इस रोड के एक सैंपल को लेकर में ( विधायक ) भी खुद भी इस रोड के टुकड़ों को प्राइवेट लैब से जांच कराकर दोनो रिपोर्ट्स की तुलना करेंगे एवं भ्रष्टाचार होने पर इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे । जिसके बाद संबधित विभाग के अधिकारियों के जवाब से ना खुश होकर जिला कलेक्टर को भी विधायक द्वारा फोन लगाकर इस चल रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.