कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं के भंडार का निरीक्षण किया
हरदा/कृषि विभाग द्वारा कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में डीडीए संजय यादव के मार्गदर्शन आगामी खरीफ वर्ष 2024 में कृषको को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओ के विक्रय तथा भण्डारण प्रतिष्ठान का निरिक्षण एवं नमूने आहरण हेतु जिला उर्वरक निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि रामकृष्ण मंडलोई, डॉ. भागवत सिंह विकासखंड निरीक्षक सह वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी विरेन्द्र कुमार साहू, कृषि विस्तार अधिकारी अनिल कुमार मलगायां द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में विनिर्दिष्ट प्रावधानों के तहत् विकासखंड टिमरनी के उर्वरक विक्रेता समर्थ एग्रो सीड्स टिमरनी के विक्रय एवं भंडारण प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया तथा निरिक्षण के दोरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में कारण दर्शी सुचना पत्र जारी कर स्पष्टिकरण चाहा गया है तथा उर्वरको के नमूने आहरण किये गये है, जिन्हे विश्लेषण हेतु राज्यशासन द्वारा अधिसूचित उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को प्रेषित किये जायेगें। विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी।