ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई: नगर पालिका यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई: नगर पालिका यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

हरदा:अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई नगर पालिका ने मुख्य बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को भी दी समझाइश
नगर पालिका और यातायात पुलिस प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रही है। नपा ने आज मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई की हैं।नगर पालिका के मुख्य द्वार से शुरू हुई अतिक्रमण की कार्यवाही शहर के पोस्ट ऑफिस, परशुराम चौराहा, नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौराहा, हनुमान मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर की गईं है। जिसमे सड़क के अगल बगल अतिक्रमण करने वाले
दुकानदारों चलानी कार्यवाही के साथ साथ सड़को पर कचरा फेंकने वालो पर भी टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। यातायात आर आई संदीप सुनेश द्वारा बताया गया कि आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी आ रही है। इस पर आज नपा और यातायात पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए दोनों ओर के अवैध रूप से लगने वाली फल सब्जी सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की हैं। उन्हें नियम विरुद्ध सड़को पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि कलेक्टर साहब निर्देश पर यहां कार्यवाही की गईं है। जिसमे जिन लोगों का अतिक्रमण पाया गया था उन पर अभी चालानी कार्रवाई की जा रही है। और समझाइश दी गई है। अगर इसके बाद भी किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस पूरी कार्यवाही में नगर पालिका अमली के साथ यातायात पुलिस मौजूद रही। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने कहां की यहां कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.